Damoh Accident;हादसे में एक व्यक्ति की मौत ,चार लोग घायल

488

मामला दमोह जिले के जबेरा थाना अंतर्गत दमोह-जबलपुर स्टेट हाईवे का है। बताया गया कि हाईवे पर दानीताल और सतघटिया के जंगल में रविवार की दोपहर तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो रिक्शा को टक्कर मारते हुए आगे जा रही कार को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ऑटो सड़क किनारे खंती में पलट गया। ऑटो सवार लोग सुरई करौंदी गांव से तेरहवीं कार्यक्रम में शामिल होने कटंगी के दोहरा गांव जा रहे थे। हादसे में ऑटो में सवार, अवध रानी निवासी करौंदी की घटनास्थल पर मौत हो गई। हादसे में चार लोग भी घायल हुए हैं। जिनकी पहचान शेर सिंह, राजेश सिंह, विजय सिंह और राकेश सिंह के रूप में हुई है। सभी को 108 एंबुलेंस की मदद से  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जबेरा लाया गया।

जानकारी के अनुसारदमोह जिले में एक बेकाबू ट्रक ने पहले ऑटो रिक्शा को टक्कर मारी, फिर कार को चपेट में ले लिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, वहीं चार लोग घायल हुए हैं। कार और ऑटो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। पुलिस ने ट्रक जब्त कर जांच शुरू कर दी है। जबलपुर से दमोह जा रहा तेज रफ्तार ट्रक ऑटो को टक्कर मारते हुए कार से टकरा गया। ट्रक चालक, परिचालक घटनास्थल से जंगलों में फरार हो गए हैं। ट्रक को पुलिस ने कब्जे में लेकर मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।