दमोह हिजाब मामला- एक्शन में CM चौहान, दिए उच्‍च स्‍तरीय जांच के निर्देश

470
(Samras Panchayats

दमोह हिजाब मामला- एक्शन में CM चौहान, दिए उच्‍च स्‍तरीय जांच के निर्देश

भोपाल: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दमोह के गंगा जमुना स्‍कूल से जुड़े हिजाब मामले पर उच्‍च स्‍तरीय जांच के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कहा कि मध्‍यप्रदेश की धरती पर कोई भी किसी बेटी या बच्‍चे को हिजाब बांधने या अलग ड्रेस पहनने पर विवश नहीं कर सकता। इसके लिए हम कठोर से कठोर कार्यवाही करेंगे।