Damoh News: बेहतर प्लानिंग से वर्षा के बावजूद धान को किसी तरह का नुकसान नहीं- कलेक्टर कोचर ने कहा- जिले में 31 धान उपार्जन केन्द्र बनाये

कलेक्टर ने खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं धान खरीद से जुड़े सभी संबंधित अधिकारियों को प्रारंभ से ही खरीदी के साथ परिवहन एवं भंडारण के दिए थे निर्देश, समय-समय पर की समीक्षा

417

Damoh News: बेहतर प्लानिंग से वर्षा के बावजूद धान को किसी तरह का नुकसान नहीं- कलेक्टर कोचर ने कहा- जिले में 31 धान उपार्जन केन्द्र बनाये

दमोह : जिले में वर्षा के बावजूद खरीदी हुई धान में पानी से किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ, इसकी वजह बेहतर प्लानिंग रही। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं धान खरीद से जुड़े सभी संबंधित अधिकारियों को प्रारंभ से ही खरीदी के साथ इसके परिवहन एवं भंडारण के निर्देश दिए थे और समय-समय पर समीक्षा कर रहे थे। समय-समय पर कलेक्टर स्वयं धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण करते रहे और परिवहन तथा भंडारण व्यवस्था समय पर सुनिश्चित की गई।

28 दिसंबर को भी दिनभर बारिश होने पर कलेक्टर श्री कोचर प्रातः से शाम तक धान खरीदी केन्द्रों में पहुंचकर भंडारण आदि की जानकारी लेते रहे और व्यवस्थाओं पर संतोष व्यक्त किया।

समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन वर्ष 2024-24 में जिले में कुल 31 धान उपार्जन केन्द्र संचालित है जिसमें 19 गोदाम स्तरीय एवं 12 समिति स्तरीय उपार्जन केन्द्र बनाये गये है। जिले में खरीदी 46001 मेट्रिक टन है, जिले का कुल परिवहन 44431 मेट्रिक टन है एवं परिवहन हेतु शेष मात्रा 1569 मेट्रिक टन है। जिले में गोदाम स्तरीय उपार्जन केन्द्र पर कुल खरीदी की मात्रा 29710 मेट्रिक टन हुई है, परिवहन 28918 मेट्रिक टन है एवं परिवहन हेतु शेष मात्रा 791 मेट्रिक टन है, शेष मात्रा में से 609 मेट्रिक टन मंडी शेड में एवं शेष गोदाम के अंदर सुरक्षित रखा गया है।

जिले में समिति स्‍तरीय खरीदी केन्द्रों पर खरीदी 16290 मेट्रिक टन परिवहन 15512 मेट्रिक टन एवं परिवहन हेतु शेष मात्रा 778 मेट्रिक टन है। शेष मात्रा को समिति स्तर पर तिरपाल / बरसाती से ढककर सुरक्षित रखा गया है।

—000—