बर्थडे पार्टी में तलवार और अवैध हथियार लेकर नाचना युवक को पडा महंगा, गिरफ्तार

1010

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

धार। एक युवक को अपनी ही बर्थडे पार्टी में अवैध देशी पिस्टल और तलवार लेकर नाचना महंगा पड गया।

दरअसल धार जिले के मनावर थाना के ग्राम बागलिया में कार्तिक पंवार द्वारा हाथ में देशी पिस्टल और तलवार लेकर डीजे पर डांस कर रहा था जिसकी सूचना पुलिस को मिली थी जिस पर पुलिस ने मौके पर जाकर युवक से तलवार और देशी पिस्टल जप्त कर आरोपी को हिरासत में ले लिया और आगे की कार्यवाई में जुट गई है।

बाइट: धीरज बब्बर – एसडीओपी मनावर