
Datiya News: कांस्टेबल की बर्थडे पार्टी में महंगा पड़ा ASI का बार डांसर के साथ अश्लील डांस, SP ने दोनों को किया सस्पेंड
दतिया: दतिया में गत दिनों एक कांस्टेबल की बर्थडे पार्टी में ASI का बार डांसर के साथ अश्लील डांस करना महंगा पड़ गया है। इसका वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने न सिर्फ एएसआई को सस्पेंड किया वरन उस कांस्टेबल को भी सस्पेंड कर दिया है जिसकी बर्थडे पार्टी थी।
दरअसल दतिया के सिविल लाइन थाने में पदस्थ एक ASI का बार डांसर के साथ अश्लील डांस वीडियो वायरल हुआ है। इस वीडियो में ASI संजीव गौड़ में दो महिलाओं के साथ फिल्मी गानों पर अश्लील हरकत करते नजर आ रहे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी सूरज वर्मा ने ASI संजीव गौड़ और बर्थडे बॉय कांस्टेबल राहुल बौद्ध को सस्पेंड कर दिया है।
पता चला है कि गत 2 सितंबर को सिविल लाइन थाने में पदस्थ आरक्षक राहुल बौद्ध की बर्थडे पार्टी एक होटल में आयोजित की गई थी। इस पार्टी में दो बार डांसर को भी बुलाया गया था। सामने आए वीडियो में दिखाई दे रहा है कि ASI संजीव गौड़ दोनों महिलाओं के साथ फिल्मी गानों पर डांस कर अश्लील हरकतें कर रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस विभाग हरकत में आया और दतिया के एसपी ने फौरन कार्रवाई करते हुए ASI संजीव गौड़ और आरक्षक राहुल बौद्ध को सस्पेंड कर दिया है।एसपी ने कहा कि पुलिस विभाग की छवि खराब करने वाले किसी भी व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

इस मामले में जांच भी की जा रही है और जांच के बाद आगे और कार्यवाही की जाएगी
Shivpuri News: गणेश विसर्जन की भजन संध्या: भजन के बजाय बार बालाओं के अश्लील डांस की प्रस्तुति




