Shivpuri News: गणेश विसर्जन की भजन संध्या: भजन के बजाय बार बालाओं के अश्लील डांस की प्रस्तुति

1253
Shivpuri News

 

Shivpuri News: गणेश विसर्जन की भजन संध्या: भजन के बजाय बार बालाओं के अश्लील डांस की प्रस्तुति

– शिवपुरी के करैरा का मामला, लड़कियां लगा रही हैं ठुमके, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ

शिवपुरी से वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद भार्गव की  रिपोर्ट

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के करैरा में गणेश विसर्जन के दौरान यहां पर भक्ति संध्या कार्यक्रम में अश्लील डांस का मामला सामने आया है। अश्लील डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्टेज पर फिल्मी गानों पर लड़कियां डांस कर रही है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद लोगों में आक्रोश है। कुछ लोगों का आरोप है कि यह कार्यक्रम करैरा नगर परिषद ने आयोजित किया था जबकि नगर परिषद के सीएमओ का कहना है कि यह हमारा कार्यक्रम नहीं था। नगर परिषद करैरा के सीएमओ गोपाल गुप्ता ने बताया कि यह कार्यक्रम नगर परिषद का आधिकारिक आयोजन नहीं था। उन्होंने स्पष्ट किया कि परिषद ने इस आयोजन की अनुमति नहीं दी थी और इसकी जांच की जाएगी।

WhatsApp Image 2025 09 06 at 21.31.53 WhatsApp Image 2025 09 06 at 21.28.04

वीडियो वायरल होते ही लोगों ने नाराजगी जाहिर की-

शिवपुरी के करैरा में रात गणेश विसर्जन के अवसर पर आयोजित भजन संध्या एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान मंच पर हुए कथित अश्लील डांस को लेकर क्षेत्र में आक्रोश फैल गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि धार्मिक आयोजन की आड़ में फूहड़ता परोसी गई, जिससे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं। बताया जाता है कि यह कार्यक्रम पुलिस सहायता केंद्र के पास बनाए गए मंच पर आयोजित किया गया था, जहां नगर परिषद करैरा और पार्षदों के नाम वाले बैनर लगे थे। कार्यक्रम की शुरुआत रात 10 बजे हुई और यह आधी रात तक चला।

Shivpuri News

जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की मांग उठी-

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, इस दौरान कुछ कलाकारों ने मंच पर अश्लील गानों पर नृत्य किया और उन पर पैसे भी लुटाए गए। इस बारे में लोगों का कहना है कि यह हमारी धार्मिक भावनाओं के साथ खिलवाड़ है। उनका कहना है कि भजन संध्या के नाम पर अश्लीलता किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लोगों ने मांग की है कि इस आयोजन के जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई की जाए।