Daughter-in-Law’s Virginity : बहू की वर्जिनिटी पर सवाल उठाने का मामला कोर्ट पहुंचा, बहू पर जुल्म भी किए!

336

Daughter-in-Law’s Virginity : बहू की वर्जिनिटी पर सवाल उठाने का मामला कोर्ट पहुंचा, बहू पर जुल्म भी किए!

जानिए, क्या है पूरा मामला और 5 साल बाद कैसे ये सामने आया!

Indore : यहां की जिला अदालत में एक चौंकाने वाला मामला आया, जिसमें शादी की पहली रात सुहागरात वाले बिस्तर की चादर पर खून के निशान नहीं दिखे, तो ससुराल वालों ने बहू को चरित्रहीन ठहरा दिया। उस पर जुल्म किए और पिटाई भी की। अब 5 साल बाद यह मामला जिला अदालत पहुंच गया।

महिला एवं बाल विकास संरक्षण जाँच अधिकारी की गोपनीय रिपोर्ट में खुलासा होने बाद कोर्ट ने मामला दर्ज किया है। घटना के अनुसार 12 दिसंबर 2019 को भोपाल निवासी युवक की शादी इंदौर की एक महिला से हुई थी। सुहागरात में जब बेडशीट पर खून नहीं दिखा तो ससुराल वालों ने उसके चरित्र पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। पीड़िता के पति ने भी उसका साथ नहीं दिया। सास ने पड़ोस की लड़की को बुलाकर बेडशीट पर खून न होने की वजह पूछी।

जबकि, पीड़िता ने आरोप लगाया कि ससुराल वालों ने 2 लाख रुपए की मांग की। सास की प्रताड़ना से गर्भपात हुआ। बेटी के जन्म के बाद भी ताने दिए गए। इतना ही नहीं, त्योहारों पर भी प्रताड़ित किया गया। होली पर रंग लगाने की बात पर मारपीट की गई। और दीपावली पर गन्ने से पिटाई की गई।

आखिरकार पीड़िता ने हिम्मत जुटाई और इंदौर की जिला अदालत में घरेलू हिंसा का मामला दर्ज करवाया। यह पहला मामला है, जिसमें सऊदी अरब के देशों के क़बीलाई समुदायों में होने वाली वर्जिनिटी चेक करने जैसी घटना इंदौर निवासी पीड़िता के साथ हुई।