Cancelled Trains Will Run Again : कोहरे और महाकुंभ के कारण निरस्‍त की गई 3 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनें फिर से चलेगी!

247

Cancelled Trains Will Run Again : कोहरे और महाकुंभ के कारण निरस्‍त की गई 3 जोड़ी स्‍पेशल ट्रेनें फिर से चलेगी!

जानिए, कौनसी 6 ट्रेनों को फिर चलाना तय किया गया!

Indore : पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली स्‍पेशल ट्रेने जो कोहरे और महाकुंभ 2025 के कारण निरस्‍त की गई तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेने पुनः चलेगी। निम्नलिखित गाड़िया पुनः अपने पुराने समय, ठहराव, पथ एवं कोच कंपोजिशन के साथ चलाना तय किया गया।

पुनः चलाई जाने वाली ट्रेनें :

– गाड़ी संख्या 09451 गांधीधाम-भागलपुर साप्ताहिक स्पेशल हर शुक्रवार 28 फरवरी से अगले आदेश तक गांधीधाम जंक्शन से चलेगी।
– गाड़ी संख्या 09452 भागलपुर-गांधीधाम साप्ताहिक स्पेशल हर सोमवार 3 मार्च से अगले आदेश तक भागलपुर जंक्शन से चलेगी।
– गाड़ी संख्या 09447 अहमदाबाद-पटना साप्ताहिक स्पेशल हर बुधवार 5 मार्च से 25 जून तक अहमदाबाद जंक्शन से चलेगी।
– गाड़ी संख्या 09448 पटना-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल हर शुक्रवार 7 मार्च से 27 जून तक पटना जंक्शन से चलेगी।
– गाड़ी संख्या 09465 अहमदाबाद-दरभंगा साप्ताहिक स्पेशल हर शुक्रवार 28 फ़रवरी से 27 जून तक अहमदाबाद जंक्शन से चलेगी।
– गाड़ी संख्या 09466 दरभंगा-अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल हर सोमवार 3 मार्च से 30 जून तक दरभंगा जंक्शन से चलेगी।

ट्रेनों की ताजा सूचना के लिए यात्री रेलवे की वेबसाइट पर जाकर अवलोकन कर सकते हैं।