DAVV’s Online Facility : माइग्रेशन और प्रोविजनल सर्टिफिकेट DAVV ऑनलाइन भेजेगी!
Indore : देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी (DAVV) से संबद्धता प्राप्त कॉलेजों के छात्रों के लिए अच्छी खबर है। इन्हें माइग्रेशन और प्रोविजनल मार्कशीट के लिए विश्वविद्यालय के चक्कर नहीं लगाना पड़ेंगे। जल्द ही घर बैठे छात्र-छात्राओं को ये दस्तावेज मिलेंगे। माइग्रेशन और प्रोविजनल मार्कशीट घर पहुंचने के लिए विश्वविद्यालय ने दोनों सुविधाओं को ऑनलाइन करने पर जोर दिया है।
यूनिवर्सिटी द्वारा सुविधा ऑनलाइन किए जाने के संबंध में एमपी ऑनलाइन से चर्चा की गई है, जिसमें दोनों दस्तावेजों पर संबंधित अधिकारियों के डिजिटल हस्ताक्षर अंकित होंगे। मामले में अगले दौर की बातचीत परीक्षा गोपनीय विभाग के अधिकारियों से होगी। अधिकारियों के मुताबिक महीने भर में दोनों सेवाएं ऑनलाइन करेंगे। दरअसल, यूनिवर्सिटी ने माइग्रेशन, प्रोविजनल मार्कशीट, डिग्री, डुप्लीकेट अंकसूची, ट्रांसक्रिप्ट सहित अन्य प्रमाणपत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा रखी है, लेकिन इन्हें प्राप्त करने के लिए विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय आना पड़ता है।
डिग्री और ट्रांसक्रिप्ट पहले ही विद्यार्थियों के घर व संबंधित संस्थानों के पते पर भिजवाई जाती है। मगर माइग्रेशन और प्रोविजनल मार्कशीट विद्यार्थियों को भौतिक रूप से प्रदान किए जाते हैं। अब विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। विद्यार्थियों को बार-बार विश्वविद्यालय के चक्कर लगाना पड़ते है। इससे छात्र-छात्राओं को काफी समय बर्बाद होता है। अब ये दोनों दस्तावेज भी विद्यार्थियों के ऑनलाइन दिए जाएंगे। घर बैठे इन दस्तावेजों को प्राप्त करने के लिए छात्र-छात्राओं को कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं देना होगा।
हाल ही में यूनिवर्सिटी रजिस्ट्रार अजय वर्मा और एमपी ऑनलाइन के बिजनेस हेड अभय कर्ण और विवि के समन्वयक योगेंद्र बावल के बीच चर्चा हुई। दस्तावेजों को ऑनलाइन दिए जाने पर एजेंसी राजी है। अधिकारियों ने माइग्रेशन पर डिजिटल हस्ताक्षर करने की बात कहीं।
इसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को एक अधिकारी को अधिकृत करना होगा। यह काम परीक्षा और गोपनीय विभाग के अधिकारियों से करवाया जाएगा। रजिस्ट्रार वर्मा का कहना है कि माइग्रेशन और प्रोविजनल मार्कशीट की व्यवस्था ऑनलाइन करने पर विचार हो रहा है। जल्द ही सेवाएं आनलाइन होगी। उसके बाद विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय नहीं आना पड़ेगा।