विधायक दल की बैठकों का दिन, एक्शन मोड में पक्ष-विपक्ष…

493
MP Budget 2022
मानसून सत्र में हुई देरी ने विपक्ष के हाथ ऐसे कई मुद्दे दे दिए हैं, जो सरकार के काम पर सदन में उंगली उठाने का बड़ा काम करेंगे। तो सरकार ने भी कमर कस ली है कि विपक्ष के तेवरों को सदन की ठंडक में ही ठिकाने लगाने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। आज यानि 13 सितंबर 2022 से पांच दिवसीय मानसून सत्र की शुरुआत होगी। वैसे यह भी तय है कि सत्र को पांचवे दिन तक पहुंचने का मौका ही नहीं मिलेगा। क्योंकि 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपना जन्मदिन कुनो-पालपुर राष्ट्रीय पार्क में मनाएंगे। वह भी अफ्रीकन चीतों को बाडों में छोड़कर। ऐसे में यह बात तो लगभग तय है कि 17 सितंबर को किसी भी सूरत में विधानसभा में रहने का मन कम से कम भाजपा विधायकों का तो नहीं लगेगा। ऐसे में छोटे से सत्र में भी कम से कम एक दिन तो कम हो ही गया जानो। उस दिन लोगों की निगाहें कुनो-पालपुर राष्ट्रीय उद्यान, मोदी और चीतों पर ही रहेंगीं। फिलहाल तो सोमवार का दिन विधायक दलों की बैठक का था और अब दोनों ही दलों ने तय किया है कि बिना किसी मोहलत के अब 2023 तक एक ही मोड रहेगा और वह रहेगा ‘एक्शन मोड’…।
भाजपा विधायक दल की बैठक में रणनीति यही बनी है कि कांग्रेस को कोई मौका नहीं देना है। कांग्रेस अगर चिल्ला-चिल्लाकर गलत को सही साबित करना चाहती है तो भाजपा विधायक भी चिल्ला-चिल्लाकर कांग्रेस के सही को गलत साबित कर दें। सदन में भाजपा शिव सरकार के साथ मोदी सरकार की उपलब्धियों को जन-जन तक पहुंचाना है। तो जब भी जहां भी मौका मिले वहां कांग्रेस की पहली से चौथी पीढ़ी तक सबको झूठा साबित करना ही है। ताकि 2023 में सच का सच साबित हो जाए। सीएम शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, गृह एवं संसदीय कार्य मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा और प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा ने विधायक और मंत्रियों को वह सभी मूलमंत्र दिए हैं, जो विधानसभा सत्र में भाजपा सरकार का पलड़ा भारी बनाए रखने में मददगार साबित होंगे।
कांग्रेस विधायक दल की बैठक प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के बंगले पर हुई। इसमें यह सार निकला कि शिवराज सरकार में मध्य प्रदेश घोटालों का प्रदेश बन चुका है। सरकार इन घोटालों पर चर्चा से बचना चाहती है लेकिन हम चुप नहीं बैठेंगे। हम इन घोटालों को पुरजोर ढंग से सदन में उठायेंगे और जनता की अदालत का दरवाजा खटखटाकर सरकार के घोटालों की होम डिलीवरी 2023 से पहले हर पते पर करेंगे। बैठक में सर्वप्रथम मध्य प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त प्रभारी महासचिव जयप्रकाश अग्रवाल का प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ और नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने शाल पहनाकर स्वागत किया।
बाकी तो विधानसभा के मानसून सत्र में देखने को मिलना ही है। सो प्रदेश की साढ़े आठ करोड़ आबादी को सब पता लगता ही रहेगा। विधायक दल की बैठकों का दिन था और एक्शन मोड में पक्ष-विपक्ष दोनों दिखेंगे…।