Dead Body Found Hanging on Tree : गणेश घाट में युवक-युवती के शव पेड़ पर लटके मिले!

दोनों के बारे में औरंगाबाद जिले के एक थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज

723

Dead Body Found Hanging on Tree : गणेश घाट में युवक-युवती के शव पेड़ पर लटके मिले!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : यहां से 60 किलोमीटर दूर धामनोद थाना क्षेत्र के गणेश घाट क्षेत्र में एक युवक ओर युवती के शव पेड़ से लटके हुए मिले। इस घटना सामने आने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। युवक-युवती के शव पेड़ से लटके मिले होने की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।

धामनोद थाना प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि गणेश घाट क्षेत्र में एक युवक-युवती के शव पेड़ पर लटके मिले। शव के पास एक मोटरसाइकिल भी पड़ी, जिसके नंबर के आधार पर उनके परिजनों को सूचना दी गई। इन दोनों की गुमशुदगी की रिपोर्ट महाराष्ट्र के औरंगाबाद के कर्मठ थाने में दर्ज हैं। उस थाने पर और परिवार को भी शव के संबंध में सूचना कर दी गई।

https://youtu.be/79yD39anEpQ

पुलिस के मुताबिक प्रथम दृष्टया आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। उनके जेब से मिले आधार कार्ड के अनुसार युवक का नाम अनिल सुनील जाधव (उम्र 19 वर्ष) निवासी कौडगाँव (महाराष्ट्र) है। युवक व युवती की मौत का कारण अज्ञात है। धामनोद पुलिस ने मामले की जांच में जुटी है।