मंदिर में बनी कब्र से निकला शव
●प्रशासन ने दिया था 24 घंटे के अंदर शव निकालने का अल्टीमेटम, वरना प्रशासन निकलवाता और कार्यवाही भी करता..
छतरपुर: जिला मुख्यालय में प्रसिद्ध श्री मोटे के महावीर मंदिर परिसर के संत शरीर बब्बा जू मंदिर प्रांगण में पीछे संत शरीर आश्रम समाधि स्थल के समीप ही पुजारी द्वारा अपनी मां को दफनाए जाने का मामला बेहद सुर्खियों में रहा। इस पर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन ने सख्ती के साथ मौके पर पहुँचकर 24 घंटे में शव को कब्र से बाहर निकालकर अलग करने का अल्टीमेटम दिया था। जहां आज देर दोपहर को शव निकालकर शव वाहन में रखकर भैंसासुर मुक्तिधाम ले जाकर अंत्येष्टि करा दी गई।
जानकारी के अनुसार मोटे के महावीर मंदिर प्रांगण के पीछे शव दफनाए जाने की खबर से अनेक श्रद्धालु आक्रोशित हो उठे थे और प्रशासन के समक्ष आपत्ति जताते हुए शहर कोतवाली में शिकायती आवेदन के साथ SP आफ़िस और कलेक्टर को आवेदन देकर कब्र से शव निकलवाने की मांग की थी। इस दौरान बजरंगदल और VHP ने भी मंदिर के बाहर NH पर जाम लगाया था।
मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल संज्ञान में लेते हुए पुलिस और जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया और पुजारी से घटना की जानकारी ली। घटना सत्य पाए जाने पर प्रशासन ने 24 घंटे में शव निकालकर अलग करने का अल्टीमेटम और चेतावनी दी थी।
जहां आज पुजारी द्वारा स्वतः ही शव को निकलवाया गया और अंत्येष्टि कराई गई। इस तरह मामले का सुखद अंत हुआ।
बाईट- कमलेश बब्बा जू (इन्होंने अपनी माँ भगवती देवी लोहिया को दफ़नाया था)
● गंगाजल और मंत्रोच्चारण से होगा शुद्धिकरण..
24 घंटे के अंदर कब्र से शव को बाहर निकाले जाने और उसका अंतिम संस्कार किये जाने के बाद मोटे के महावीर मंदिर समिति ने अपना बयान जारी कर पुष्टि की है। उनका कहना है कि अब श्रद्धालुओं ने राहत की सांस ली है। समिति के सचिव और एडवोकेट आनंद शर्मा ने कहा कि अब हम गंगाजल मंत्रोच्चारण के साथ मंदिर उसके की शुद्धिकरण का काम जल्दी शुरू करेंगे जिससे श्रद्धालु मंदिर में पूर्ववत दर्शन के लिए जा सके।