MP News: IAS अफसरों की PAR जमा करने समयसीमा बढ़ी

561
महिला IAS पर संगीन आरोप, जवान को बेरहमी से पीटा

भोपाल: प्रदेश के आईएएस अफसरों की पीएआर रिपोर्ट जमा करने की समयसीमा में बदलाव किया गया है। अब 15 अक्टूबर तक पीएआर रिपोर्ट पर मतांकन कर वरिष्ठ अधिकारी इसे आगे भेज सकेंगे।

भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग ने भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के पीएआर के स्वमूल्यांकन औश्र प्रत्येक स्तर पर मूल्यांकन निश्चित समयावधि में लिखे जाने हेतु आॅटो फारवर्डिंग की समय सारणी तय कर इसकी समयावधि में इजाफा किया है।

मध्यप्रदेश के आईएएस अधिकारियों को पहले 31 मई तक पीएआर का स्वमूल्यांकन करके जमा कराना था। स्वीकारकर्ता अधिकारी को 31 जुलाई तक और मतांकन देने वाले अधिकारी को 30 सितंबर तक अपना मत दर्ज कर रिपोर्ट जमा कराना था। स्वीकारकर्ता अधिकारी को 31 दिसंबर तक इसे स्वीकार करना था। अब सभी स्तरों पर समयसीमा बढ़ा दी गई है। पीएआर रिपोर्टिंग अधिकारी पंद्रह अगस्त तक और इसका रिव्यू कर मतांकन करने वाले अधिकारी 15 अक्टूबर तक पीएआर पर अपना मत दर्ज कर भेज सकेंगे।

सभी स्तरों पर अंतिम रुप से पीएआर स्वीकार करने की तिथि 31 दिसंबर 2022 रखी गई है। इसके बाद पीएआर स्वीकार नहीं की जाएगी।