Deadly attack: 2 बहनों पर जानलेवा हमला: एक की मौत, गंभीर घायल एम्स में भर्ती

189

Deadly attack: 2 बहनों पर जानलेवा हमला: एक की मौत, गंभीर घायल एम्स में भर्ती

Bihar: सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र के पकड़ीडीह गांव में शनिवार रात को एक दर्दनाक घटना सामने आई। जहां दो बहने- रूबी कुमारी और निशा कमरे में सो रही थीं, उसी वक्त किसी अज्ञात बदमाश ने उन पर हमला कर दिया। इस हमले में बड़ी बहन रूबी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटी बहन निशा गंभीर रूप से घायल है।

परिजन तुरंत दोनों को छपरा सदर अस्पताल ले गए, जहां रूबी को मृत घोषित कर दिया गया। निशा को बेहतर इलाज के लिए पटना के एम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज कर खोजबीन शुरू कर दी है।

यह घटना बिहार के सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र की पकड़ीडीह गांव की है, जो छपरा शहर से जुड़ा हुआ है। पूरे इलाके में भय का माहौल है और प्रशासन से जल्द आरोपितों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है।