हथियारों की खरीद-फरोख्त करने सोशल मीडिया पर सौदागरों ने फोटो डाले, 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 1 आरोपी फरार!

धार गंधवानी क्षेत्र के सिकलीगरों के हाथों बनी 5 पिस्टल, 1 कट्टा व 2 कारतूस बरामद! आरोपी हथियार 15 हजार में खरीदकर 25 से 40 हजार में बेचते थे!

786

हथियारों की खरीद-फरोख्त करने सोशल मीडिया पर सौदागरों ने फोटो डाल, 4 आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे, 1 आरोपी फरार!

 

Ratlam : सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अवैध पिस्टल और और देसी कट्टे खरीदने बेचने वाले 4 आरोपीयों को पकड़ने में रतलाम जिले की बिलपांक पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर पिस्टल के साथ फोटो शेयर करने वाले जैतपाड़ा के गुंडे महेश भंवर को देखा और फिर उसके बारे में सर्चिंग की तो 1 नाबालिग सहित 4 हथियारों को बेचने वाले पुलिस के हत्थे चढ़े। यह आरोपी पिस्टल और देसी कट्टे बेचने में लगे थे पुलिस ने इनके पास से 5 पिस्टल, 12 बोर का 1 देसी कट्टा और 2 कारतूस बरामद किए हैं। कारतूस के नीचे 7.65 लिखा हुआ है। पकड़े गए हथियार की कीमत 1 लाख 40 हजार रुपए हैं।

एसपी अमित कुमार ने बताया कि सोशल मीडिया पेट्रोलिंग में पता चला कि जैतपाड़ा के महेश 18 पिता भंवर ने सोशल मीडिया पर चाकू और पिस्टल के साथ फोटो अपलोड कर रखें हैं। इतना ही नहीं इसके द्वारा लिखे गए कमेंट्स से साफ लग रहा था कि यह अपनी गैंग बनाना चाहता है इसके बारे में तलाश की तो यह बात सामने आई कि महेश अवैध पिस्टल और कट्टों व कारतूस बेचने में लगा है। महेश के पीछे मुखबिर लगाए तो यह बात सामने आई कि शुक्रवार की रात 11 बजे बिलपांक टोल नाके पर राजू के ढाबे के पास महेश के लिए हथियार लेकर धार जिले के खंडीगारा निवासी गणेश 19 पिता छोटूलाल वसुनिया आया हुआ है।

IMG 20250202 WA0074

इनसे पिस्टल, कट्टा व कारतूस खरीदने झाबुआ जिले के करवड़ का मोहित (24) पिता कंवरलाल पाटीदार तथा रतलाम जिले के (17) वर्षीय नाबालिग साथी के साथ आ रहा हैं। टीआई अय्यूब खान अपनी टीम के साथ मुखबिर के बताएं क्षेत्र में पहुंचे और घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर गणेश के पास से एक देसी पिस्टल, मैगजीन के साथ व एक देसी कट्टा और जेब से दो कारतूस मोहित से एक पिस्टल मैग्जीन लगी और नाबालिग से एक पिस्टल मैग्जीन लगी मिली। इनका एक साथी राहुल पिता मुन्ना भुरिया जाती भील निवासी छनगारा थाना कानवन जिला धार फरार हैं।

 

आरोपियों को पकड़ने में अय्यूब खान थाना प्रभारी बिलपांक, उपनिरीक्षक मुकेश सस्तीया, ईश्वर सिंह, माखन सिंह, हेमन्त यादव, संजय सोनी, रोहित गुर्जर, साइबर सेल प्रभारी राजा तिवारी, मयंक व्यास, विपुल भावसार की भूमिका रहीं। एसपी टीम को पुरस्कृत भी करेंगे।

 

क्या कहते हैं एसपी!

पुलिस ने सोशल मीडिया पर पेट्रोलिंग शुरू की है हमारी टीम रोजाना एक हजार सोशल मीडिया अकाउंट्स चेक कर रही हैं। जिसमें संदिग्ध बदमाशों के साथ उनके फ्रेंड्स सर्कल के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर भी नजर रखी जा रही हैं। जिले में किसी भी तरह की कोई गैंग और हथियार बेचने वालों की तह तक जाएंगे और पकड़ेंगे।

एसपी अमित कुमार!

रतलाम!