बिस्किट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फैक्ट्री का बड़ा हिस्सा आया आग की चपेट में

153

बिस्किट फैक्ट्री में लगी भीषण आग, फैक्ट्री का बड़ा हिस्सा आया आग की चपेट में

भिण्ड से परानिधेश भारद्वाज की रिपोर्ट

भिंड; जिले के मालनपुर औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक बिस्कुट बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लगने से अफरा तफरी मच गई। विक्रम फूड्स प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री में सुबह लगभग 5 के करीब यह आग लगी जिसे बुझाने के लिए दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंची।
आग की चपेट में फैक्ट्री का बड़ा हिस्सा आ गया जिससे करोड़ों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है। हालांकि इस आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर सामने नहीं आई है।
बताया जा रहा है कि इस फैक्ट्री में प्रिया गोल्ड बिस्किट का उत्पादन किया जाता है। यह फैक्ट्री दिल्ली के पूर्व इनकम टैक्स कमिश्नर प्रशांत तायल की बताई जा रही है।