Death by Falling into a Ditch : पिकनिक मनाने ‘जोगी भड़क वाटर फॉल’ गई DAVV की छात्राएं, एक की खाई में गिरने से मौत!

646

Death by Falling into a Ditch : पिकनिक मनाने ‘जोगी भड़क वाटर फॉल’ गई DAVV की छात्राएं, एक की खाई में गिरने से मौत!

धार से वरिष्ठ पत्रकार छोटू शास्त्री की रिपोर्ट

Dhar : यहां से 60 किलोमीटर दूर धामनोद थाना क्षेत्र के ग्राम ढाल पंचायत में जोगी भडक वॉटरफॉल में एक छात्रा की सीढ़ियां उतरते समय गहरी खाई में गिरने से मौत हो गई। धामनोद थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

एडिशनल एसपी डॉ इन्द्रजीत बाकलवार ने बताया कि इंदौर देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के होस्टल की छात्र छात्राएं पिकनिक मनाने के लिए जोगी भडक वाटर फाल पर आई थी। इसी दौरान एक छात्रा अंशिका शुक्ला (25 वर्ष) निवासी अनूपपुर की सीढ़ियां उतरते समय करीब 500 फीट गहरी खाई में जा गिरी।

उसके सिर में गंभीर चोट आने से छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। धामनोद पुलिस को सूचना मिलने पर पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से छात्रा का शव खाई से बाहर निकालकर धामनोद के अस्पताल भेजा जहां उसका पीएम करवाया गया। मृतका छात्रा अंशिका शुक्ला अनूपपुर की रहने वाली है और इंदौर के देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी में पढाई करती थी।