Death By Wrong Treatment : गलत इलाज से बच्चे की मौत, 4 डॉक्टरों पर FIR!

जांच में गलत इंजेक्शन लगाया जाना सही पाया गया!

567

Death By Wrong Treatment : गलत इलाज से बच्चे की मौत, 4 डॉक्टरों पर FIR!

Durg (Chattisgarh) : पुलिस ने इलाज के दौरान दस माह के बच्चे की मौत के मामले में चार डॉक्टरों सहित 7 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। यह जानकारी पुलिस ने दी। बताया गया कि गलत इंजेक्शन के कारण बच्चे की मौत हुई। प्रशासन ने सिद्धि विनायक अस्पताल की मान्यता भी रद्द कर दी। अस्पताल पर जुर्माना भी लगाया गया। अभी किसी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, जिले के पुरानी भिलाई थाने की पुलिस ने ​शिवांस वर्मा (10 माह) की इलाज के दौरान मौत के मामले में चार डॉक्टरों संमीत राज प्रसाद, दुर्गा सोनी, हरिराम यदु, और गिरीश साहू तथा तीन पैरामेडिकल स्टाफ विभा साहू, आरती साहू और निर्मला यादव के खिलाफ मामला दर्ज किया है। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों और पैरामेडिकल स्टाफ पर बच्चे के इलाज के दौरान लापरवाही बरतने का आरोप है।

उन्होंने बताया कि एक नवंबर को देवबलौदा के निवासी महेश वर्मा (57) ने पुलिस में शिकायत की थी, कि उसने अपने नाती शिवांस को 27 अक्टूबर को शहर के सिद्धि विनायक अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया था। 31 अक्टूबर को इलाज के दौरान गलत इंजेक्शन लगाने से शिवांस की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि महेश की शिकायत के बाद पुलिस ने बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया और स्वास्थ्य विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से मामले की जांच कराई। जांच में पाया गया कि सिद्धि विनायक अस्पताल के चिकित्सकों और कर्मचारियों ने बच्चे के इलाज में लापरवाही बरती। जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से मिली जानकारी के बाद पुलिस ने 4 डॉक्टरों और तीन कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया कि इस मामले में अभी तक किसी की भी ​गिरफ्तारी नहीं हुई। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

दुर्ग जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जेपी मेश्राम ने बताया नर्सिंग होम एक्ट के तहत सिद्धि विनायक अस्पताल की मान्यता रद्द कर दी गई है। अस्पताल प्रबंधन पर 20 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।