किस्मत अच्छी होने की वजह से एक कार सवार मौत से बाल-बाल बच गया

1531

जब किस्मत अच्छी हो तो भयानक एक्सीडेंट में भी बाल-बाल बच जाते हैं। ऐसा ही एक एक्सीडेंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे किस्मत अच्छी होने की वजह से एक कार सवार बाल-बाल मौत से बच गया।

कार पर ऊपर से गिरा पत्थर
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो किसी पहाड़ी इलाके का है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पहाड़ी इलाके में सड़क पर दो कारें चलती दिखाई दे रही हैं। हालांकि कार चालकों को अंदाजा भी नहीं होगा कि अगले पल क्या होने वाला है। कार आराम से चल रही थी तभी पहाड़ी में से एक बहुत बड़ा पत्थर लुढ़कता हुआ नीचे आता ह और एक कार के बोनट पर गिर जाता है।

 

 

बाल-बाल बची ड्राइवर की जान
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्राइवर की जान बाल बाल बच गई। अगर कार कुछ इंच और आगे होती तो ड्राइवर की जान जाना तय था। लेकिन किस्मत अच्छी होने की वजह से उसकी जान बच गई। पत्थर बहुत बड़े साइज का था। अगर वह कार की छत पर गिर जाता तो क्या होता। वीडियो में देखा जा सकता है कि कार पर जहां पत्थर गिरा, वहां क्या हाल हो गया।

पहाड़ी इलाके में होते हैं ऐसे रिस्क
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर इस वीडियो को @ViciousVideos नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है। वीडियो वायरल हो रहा है और इसे अब तक करीब 50 हजार व्यूज मिल चुके हैं। बता दें कि पहाड़ी इलाकों में इस तरह के रिस्क होते हैं। कई बार पहाड़ पर से अचानक इस तरह से पत्थर नीचे आ जाते हैं।