वाइल्डलाइफ के PCCF पर गिरी चीतों की मौत की गाज, हटाया गया
भोपाल: राज्य शासन ने भारतीय वन सेवा के 1987 बैच के अधिकारी प्रधान मुख्य वन संरक्षक (PCCF) वन्य प्राणी जसबीर सिंह चौहान को हटा दिया है।
माना जा रहा है कि कूनो नेशनल पार्क में चीतों की लगातार हो रही मौत को देखते हुए उन पर यह गाज गिरी है और उन्हें इस पद से रुखसत होना पड़ा है। उनके स्थान पर भारतीय वन सेवा के 1988 बैच के अधिकारी असीम श्रीवास्तव प्रधान मुख्य वन संरक्षक (PCCF) उत्पादन को अब प्रधान मुख्य वन संरक्षक (PCCF) वन्य प्राणी बनाया गया है। जसबीर सिंह चौहान को उनके स्थान पर प्रधान मुख्य वन संरक्षक (PCCF) उत्पादन बनाया गया है।