Death Of An MBBS Student: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रूस में अध्ययनरत MBBS छात्रा की मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया

444
Death Of An MBBS Student

Death Of An MBBS Student: मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रूस में अध्ययनरत MBBS छात्रा की मृत्यु पर दु:ख व्यक्त किया

भोपाल : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रूस में अध्ययनरत मैहर जिले की रहने वाली एमबीबीएस की छात्रा सृष्टि शर्मा की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर दुख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दु:ख की इस घड़ी में शोकाकुल परिवार के साथ गहरी शोक संवेदनाएं व्यक्त कीं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से दिवंग पुण्यात्मा को अपने श्री चरणों में स्थान देने और शोकाकुल परिजन को यह असीम दु:ख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की है।

Also Read: “Public Welfare Through Public Construction”: “लोक निर्माण से लोक कल्याण” की टैग लाइन के साथ कार्य कर रही है MP सरकार- CM डॉ यादव ने भोपाल-कानपुर फोर-लेन मंजूरी के लिए केन्द्र का माना आभार

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि भारत सरकार की सहायता से राज्य सरकार बेटी के पार्थिव शरीर को यथाशीघ्र परिवार तक पहुंचाने के लिए प्रयासरत थी। मैहर निवासी डॉ. राम कुमार शर्मा की बिटिया सृष्टि का पार्थिक शरीर दिल्ली पहुंच गया है, जहां से राज्य सरकार की ओर से एयर एम्बुलेंस के माध्यम से सतना लाया जा रहा है।

Also Read: Mega Health Camp: इंदौर जिले के कम्पेल में पहुंचे 500 विशेषज्ञ डॉक्टर्स और पैरामेडिकल स्टाफ, मंत्री सिलावट और संभागायुक्त दीपक सिंह भी पहुंचे