Thiruvananthapuram (Kerala): मौत कब और कैसे किस रूप में आ सकती है इसके बारे में कोई भी सोच नहीं सकता।संयुक्त राज्य अमेरिका के अलबामा (Albama) राज्य की राजधानी मोंटगोमरी (Montgomery) में ऐसी ही एक अनोखी घटना घटी जिसे जानकर हर कोई अचंभित हो रहा है।मोंटगोमरी में केरल की एक 19 वर्षीय युवती की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई।जान गंवाने वाली युवती का नाम मरियम सुसान मैथ्यू (Mariam Susan Mathew) बताया जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़िता अपने घर में सो रही थी, तब ऊपरी मंजिल से गोलियां चलीं जो उसके कमरे की छत को चीरती हुई उसे जा लगीं और उसकी मौत हो गई।
मामले की मोंटगोमरी पुलिस विभाग ने जांच शुरू कर दी है। दक्षिण-पश्चिम अमेरिका के मलंकारा ऑर्थोडॉक्स चर्च डायोसिस के फादर जॉनसन पप्पाचन ने एक विज्ञप्ति में कहा कि मरियम सुसान मैथ्यू को उनके घर की ऊपरी मंजिल पर एक रहने वाले की बंदूक से चली गोलियां लगीं।विज्ञप्ति में कहा गया है कि भारतीय युवती को घटनास्थल पर ही मृत घोषित कर दिया गया।
मरियम सुसान मैथ्यू केरल के पठानमथिट्टा (Pathanamthitta) जिले के निरानाम के मूल निवासी बोबेन मैथ्यू की बेटी हैं।वाशिंगटन स्थित भारतीय दूतावास द्वारा कानूनी औपचारिकताएं पूरी कर पार्थिव शरीर को वापस केरल लाए जाने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं।