

Video: छक्का मारने के बाद अचानक क्रिकेटर के साथ बड़ा हादसा,हार्ट अटैक, पिच पर ही हो गई मौत
पंजाब के फिरोजपुर जिले से एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रविवार सुबह क्रिकेट खेलते समय एक स्थानीय खिलाड़ी की मैदान पर ही मौत हो गई।
बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक में दिल की समस्याओं के मामले सामने आ रहे हैं।पिछले कुछ समय में हार्ट अटैक की जो घटनाएं सामने आईं, उनमें दिल ने लोगों को संभलने का एक भी मौका नहीं दिया। लेकिन कई बार दिल यानी हार्ट हमें अपनी परेशानियों को बताने की कोशिश करता है और हम नज़रअंदाज कर देते हैं। अगर हमें ऐसे संकेत दिखें तो उन्हें बिना नज़रअंदाज किए तुरंत डॉक्टर से परामर्श लें।हाल ही मैं पंजाब के फिरोजपुर जिले से एक दर्दनाक और चौंकाने वाली घटना सामने आई है। रविवार सुबह क्रिकेट खेलते समय एक स्थानीय खिलाड़ी की मैदान पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान हरजीत सिंह के रूप में हुई है, जो एक अनौपचारिक क्रिकेट मैच में हिस्सा ले रहा था। घटना फिरोजपुर के गुरुहरसहाय स्थित डीएवी स्कूल ग्राउंड की है। हरजीत सिंह शानदार बल्लेबाजी कर रहा था और उसने एक गेंद पर जोरदार छक्का जड़ा।
लेकिन इसके तुरंत बाद वह अचानक घुटनों के बल बैठ गया और कुछ ही सेकंड में मैदान पर लेट गया। साथी खिलाड़ी जब तक कुछ समझ पाते, तब तक हालात बिगड़ चुके थे। मैदान में मौजूद अन्य खिलाड़ियों ने तुरंत हरजीत के पास पहुंचकर सीपीआर (कार्डियो पल्मोनरी रिससिटेशन) देने की कोशिश की। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोग एंबुलेंस को बुलाने लगे, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी। अस्पताल जाते ही डॉक्टरों ने हरजीत को मृत घोषित कर दिया।
वीडियो हुआ वायरल
इस पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में हरजीत सफेद और काली टी-शर्ट में नजर आ रहा है। वह एक शानदार छक्का लगाता है और फिर थकान या बेचैनी महसूस करते हुए नीचे बैठ जाता है। कुछ ही क्षणों में वह पीठ के बल गिर जाता है। खिलाड़ी उसे उठाने की कोशिश करते हैं लेकिन सफलता नहीं मिलती।
“सिक्सर मारते ही आई मौत”
पंजाब के फिरोजपुर में बल्लेबाज को क्रिकेट मैच के दौरान आया हार्ट अटैक, पिच पर ही मौत हो गई। #HeartAttack #vaccines pic.twitter.com/2fcezAtKyz
— SANJAY TRIPATHI (@sanjayjourno) June 29, 2025