कंसोटिया के रिटायर होने पर दीपाली CS वेतनमान में होगी पदोन्नत, अनुराग को एक्सटेंशन मिला तो खटाई में पढ़ सकता है शिवशेखर का प्रमोशन!

635

कंसोटिया के रिटायर होने पर दीपाली CS वेतनमान में होगी पदोन्नत, अनुराग को एक्सटेंशन मिला तो खटाई में पढ़ सकता है शिवशेखर का प्रमोशन!

भोपाल. प्रदेश के मुख्य सचिव अनुराग जैन और अपर मुख्य सचिव गृह जेएन कंसोटिया इसी माह अपना कार्यकाल पूरा कर सेवानिवृत्त हो रहे है। उनके सेवानिवृत्त होने पर 94 बैच के दो अफसरों दीपाली रस्तोगी और शिवशेखर शुक्ला को सीएस वेतनमान में पदोन्नत कर अपर मुख्य सचिव बनाया जाना है। लेकिन यदि सीएस अनुराग जैन को एक्सटेंशन मिलता है तो शुक्ला फिलहाल एसीएस के पद पर पदोन्नत नहीं हो पाएंगे। लेकिन कैबिनेट की मंजूरी के बाद मुख्य सचिव वेतनमान का एक पद अस्थाई रूप से स्वीकृत होने के बाद अनुराग जैन को एक्सटेंशन मिलने पर भी, शुक्ला मुख्य सचिव वेतनमान में पदोन्नत हो सकेंगे।

मध्यप्रदेश में 89 बैच के आईएएस सीएस अनुराग जैन और इसी बैच के आईएएस एसीएस होम जेएन कंसोटिया इसी माह सेवानिवृत्त हो रहे है। यदि ये दोनो साथ में सेवानिवृत्त होते है तो पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी और पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला का एसीएस बनना तय है लेकिन यदि मुख्य सचिव अनुराग जैन को एक्सटेंशन मिल जाता है तो ऐसे में शिवशेखर शुक्ला का एसीएस बनना खटाई में पढ़ सकता है। क्योंकि सीएस वेतनमान के कॉडर और एक्स कॉडर मिलाकर कुल चौदह पद है और सभी पर अधिकारी कार्यरत है। ऐसे में जेएन कंसोटिया के रिटायर होने पर केवल एक पद रिक्त होगा और जिसके चलते केवल एक ही अधिकारी सीएस वेतनमान में पदोन्नत होगा।

कैबिनेट से सीएस वेतनमान के अस्थाई पद की स्वीकृति लेकर शुक्ला हो सकेंगे पदोन्नत-

प्रदेश में कई बार ऐसे अवसर आए है कि मुख्य सचिव को एक्सटेंशन मिलने पर पद की कमी के कारण इस कतार में आने वाले प्रमुख सचिव सीएस वेतनमान में पदोन्नत नहीं हो पाते थे। ऐसे में कैबिनेट में उतनी अवधि के लिए सीएस वेतनमान के एक पद की अस्थाई स्वीकृति लेकर कतार में शामिल अफसर को पदोन्नत कर दिया जाता है। यदि एक्सटेंशन हुआ तो इसी प्रक्रिया से शिवशेखर शुक्ला को पदोन्नत कर सीएस वेतनमान दिया जा सकेगा।