दीपाली बनेंगी अपर मुख्य सचिव, शुक्ला को करना होगा 7 माह का इंतजार

2728

दीपाली बनेंगी अपर मुख्य सचिव, शुक्ला को करना होगा 7 माह का इंतजार

भोपाल: गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव जेएन कंसोटिया 31 अगस्त को सेवानिवृत्त हो रहे है। उनकी सेवानिवृत्ति के बाद 1994 बैच की IAS अधिकारी पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की प्रमुख सचिव दीपाली रस्तोगी अपर मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नत हो जाएंगी।

लेकिन इसी बैच के आखरी अधिकारी पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिवशेखर शुक्ला को अब सीएस वेतनमान में पद न होंने के कारण सात माह और इंतजार करना होगा। वर्ष 2026 में स्मिता भारद्वाज के सेवानिवृत्त होंने पर ही उन्हें अपर मुख्य सचिव के पद पर पदोन्नत किया जाएगा। सरकार चाहे तो शुक्ला के लिए अलग से एक पद की स्वीकृति दे सकती है।