

Defamation Case : सुप्रीम कोर्ट में शिवराज, वीडी और भूपेंद्र सिंह पर मानहानि केस की सुनवाई अब 23 अप्रैल को!
कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा को ओबीसी विरोधी बताने पर यह मामला दायर हुआ!
New Delhi : मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और फिलहाल केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराजसिंह चौहान, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह पर मानहानि केस में अब सुप्रीम कोर्ट में 23 अप्रैल को सुनवाई होगी। कांग्रेस सांसद विवेक तन्खा द्वारा यह मामला दायर किया गया है।
विवेक तन्खा ने बीजेपी के तीनों नेताओं पर ओबीसी विरोधी होने के बयान पर मानहानि का केस लगाया था। 10 करोड़ रुपए के इस मानहानि केस में कोर्ट में आज बुधवार को सुनवाई होना थी। लेकिन, यह टल गई। सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट ने अब 23 अप्रेल की तारीख तय की है।
कांग्रेस के राज्य सभा सांसद और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने मानहानि का केस दायर किया है। उनका कहना है कि बीजेपी के इन तीनों वरिष्ठ नेताओं ने राजनीतिक लाभ के लिए उनपर ओबीसी आरक्षण का विरोध करने का झूठा आरोप लगाया था।
शिवराज सिंह चौहान, वीडी शर्मा और भूपेंद्र सिंह ने विवेक तन्खा को ओबीसी विरोधी बताया था। इसपर विवेक तन्खा ने तीनों नेताओं पर जबलपुर जिला कोर्ट में मानहानि का केस दायर किया। बाद में मामला हाईकोर्ट में गया, जहां बीजेपी नेताओं ने आरोपों का खंडन किया। हाईकोर्ट ने बीजेपी नेताओं द्वारा मानहानि मामले को रद्द करने की अपील को नामंजूर कर दिया था। अब मानहानि केस सुप्रीम कोर्ट में है जिसमें 23 अप्रैल को सुनवाई होगी।