आखिरी लीग मुकाबले में यूपी वॉरियर्ज को 5 विकेट से हराया

दिल्ली कैपिटल्स फाइनल में

364
Mumbai: Delhi Capitals' batter Marizanne Kapp plays a shot during the Women's Premier League (WPL) cricket match between UP Warriorz and Delhi Capitals, in Mumbai, Tuesday, March 21, 2023. (PTI Photo/Shashank Parade)(PTI03_21_2023_000402B)

आखिरी लीग मुकाबले में यूपी वॉरियर्ज को 5 विकेट से हराया

मुंबई: दिल्ली कैपिटल्स ने पहली विमेंस प्रीमियर लीग के फाइनल में जगह पक्की कर ली । मेग लैनिंग की कप्तानी वाली टीम ने आखिरी लीग मुकाबले में यूपी वॉरियर्ज को 5 विकेट से हराया। दूसरी फाइनलिस्ट का फैसला 24 मार्च को डीवाई पाटिल स्टेडियम में मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्ज के बीच होने जा रहे एलिमिनेटर से होगा।

आखिरी लीग मैच के बाद दिल्ली पॉइंट टेबल के टॉप पर रहे। उसके मुंबई के ही समान 12 अंक हैं, लेकिन टीम ने बेहतर रन रेट के आधार पर फाइनल का टिकट हासिल किया।
मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। यूपी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 138 रन बनाए। 139 रनों का टारगेट दिल्ली की बल्लेबाजों ने 17.5 ओवर में 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

लैनिंग-शेफाली ने दिलाई मजबूत शुरुआत
कप्तान मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा (21 रन) ने 138 रन का टारगेट चेज करने उतरी दिल्ली को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 31 बॉल पर 56 रन की ओपनिंग साझेदारी की।

कैपसी-कैप की मैच जिताऊ साझेदारी
70 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद एलिस कैपसी और मारियन कैप ने 57 गेंदों पर 60 बॉल की साझेदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया। यहां कैपसी 34 रन बनाकर आउट हुईं। कैप ने 15 रन बनाए।

लैनिंग-शेफाली की अर्धशतकीय साझेदारी
कप्तान मेग लैनिंग और शेफाली वर्मा (21 रन) ने 138 रन का टारगेट चेज करने उतरी दिल्ली को तेज शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 31 बॉल पर 56 रन की ओपनिंग साझेदारी की।

ताहलिया मैक्ग्रा का अर्धशतक, यूपी ने बनाए 138 रन
मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में यूपी की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 138 रन बनाए। ऑलराउंडर ताहलिया मैक्ग्रा (58* रन) ने अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि कप्तान एलिस हीली ने 36 रन बनाए। ओपनर श्वेता सेहरावत ने 19 रन का योगदान दिया।एलिस कैपसी को 3 और राधा यादव को 2 विकेट मिले।

संक्षिप्त स्कोर:
यूपी वॉरियर्ज़: 20 ओवर में 6 विकेट पर 138 रन (ताहिला मैकग्राथ नाबाद 58, एलिसा हीली 36; एलिस कैपसी 3/26)।

दिल्ली कैपिटल्स: 17.5 ओवर में 5 विकेट पर 142 रन (मेग लैनिंग 39, मारिजैन कप्प 34 नाबाद, एलिस कैपसे 34; शबनीम इस्माइल 2/29)।