

Defence Minister Rajnath Singh : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा ‘परदे के पीछे पहलगाम हमले की साजिश रचने वालों नहीं बख्शेंगे!’
उन्होंने कहा कि इसका स्पष्ट जवाब दिया जाएगा, जल्द ही पूरे देश को इसका रिजल्ट देखने को मिलेगा!
New Delhi : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम हमले पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा कि भारत आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति रखता है। उन्होंने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही और कहा कि इस कायराना हरकत के पीछे छिपे साजिशकर्ताओं को भी बख्शा नहीं जाएगा।
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गुस्सा है, जगह-जगह आतंकवाद और उसके आका पाकिस्तान के पुतले जलाए जा रहे हैं।। आतंकियों और उसके आका पाकिस्तान पर लगातार कार्रवाई की मांग की जा रही है। इस आतंकी हमले में 28 लोगों की मौत हो गई। मारे गए अधिकांश लोग पर्यटक थे।
इस आतंकी हमले को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का पहला बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि इस आतंकी हमले का करारा जवाब दिया जाएगा। दिल्ली में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा ‘हमने कई निर्दोष लोगों की जान गंवाई है। मैं मृतकों के परिवारों के लिए संवेदना व्यक्त करता हूं। आतंकवाद को लेकर भारत की जीरो टॉलरेंस की नीति है। मैं देशवासियों को आश्वस्त करना चाहता हूं कि सरकार हर जरूरी कदम उठाएगी। इस आतंकी हमले के दोषियों के साथ ही इसके पर्दे के पीछे छिपे लोगों तक भी पहुंचा जाएगा। मैं देश को आश्वस्त करना चाहता हूं कि करारा और स्पष्ट जवाब दिया जाएगा।’ राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि जल्द ही इसका रिजल्ट भी देखने को मिलेगा।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कहा है कि पहलगाम में आतंकवादियों ने कायरतापूर्ण तरीके से हमला कर धर्म विशेष को निशाना बनाया है। राजनाथ सिंह ने कहा कि हमले में हमारे देश ने अनेक निर्दोष नागरिकों को खोया है। इस घोर अमानवीय कृत्य ने, हम सभी को गहरे शोक और दर्द में डुबो दिया है। सबसे पहले मैं, उन सभी परिवारों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है। इस दुखद समय में, दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए, मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ।
जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की
इससे पहले सुबह राजनाथ सिंह ने जम्मू कश्मीर में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की। सूत्रों ने बताया कि करीब ढाई घंटे चली बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (एनएसए) अजीत डोभाल, सीडीएस जनरल अनिल चौहान, आर्मी चीफ जनरल उपेंद्र द्विवेदी, नेवी चीफ एडमिरल दिनेश के. त्रिपाठी और एयरफोर्स चीफ एयर चीफ मार्शल एके सिंह शामिल थे। बैठक में इस आतंकी हमले के बाद उभरी परिस्थिति के सभी संभावित पहलुओं पर चर्चा की गई।