Delhi Air Pollution : दिल्ली में प्रदूषण पर लॉकडाउन, फैसला आज होगा

सुप्रीम कोर्ट केजरीवाल सरकार की बात सुनेगा

627

New Delhi : दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण (Rising Air Pollution) को देखते हुए आज सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) में इस मसले पर सुनवाई होगी। सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अगर जरूरत हो तो दो दिन का लॉकडाउन (Lockdown) लगा दें। सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) आज दिल्ली सरकार को प्रदूषण से निपटने के मामले में कई अहम सुझाव भी दे सकता है। दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण (Rising Air Pollution) के मामले को देखते हुए सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार को जमकर फटकारा था।

दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद आपातकालीन बैठक (Emergency Meeting) बुलाई थी। इसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की ओर से पूर्ण लॉकडाउन (Complete Lockdown) का सुझाव दिया। सुप्रीम कोर्ट के आदेश को लेकर हमने प्रस्ताव तैयार किया है। इस प्रस्ताव को सुप्रीम कोर्ट के सामने रखेंगे।

दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण (Rising Air Pollution) को लेकर अरविंद केजरीवाल सरकार इससे निपटने के लिए कई फैसले ले रही है। सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द इस समस्या से निपटा जाए। केजरीवाल सरकार (Kejriwal Government) ने फैसला लिया है कि 17 नवंबर तक स्कूल बंद कर दिए गए हैं।

दिल्ली के बाद हरियाणा सरकार ने भी गुरुग्राम, फरीदाबाद, सोनीपत और झज्जर में चल रहे स्कूलों को 17 नवंबर तक बंद करने का फैसला किया। इस संबंध में सरकार ने रविवार को आदेश दिया, जो तत्काल प्रभाव से लागू हो गया! अब सारा दारोमदार आज सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर टिका है। Kejriwal Government के पक्ष से अदालत कितना संतुष्ट होता है, उसके बाद ही दिल्ली में दो दिन के Complete Lockdown पर फैसला होगा।