Delhi-Jaipur Expressway: दिल्ली से जयपुर अब 3 घंटे में, PM Modi ने Delhi-Mumbai Expressway के पहले फेज का किया उद्घाटन

895

Delhi-Jaipur Expressway:दिल्ली से जयपुर अब 3 घंटे में, PM Modi ने Delhi-Mumbai Expressway के पहले फेज का किया उद्घाटन

Delhi-Jaipur Expressway Inauguration: महर्षि दयानंद सरस्वती की 200 वीं जयंती के मौके पर 12 फरवरी 2023 को प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली से मुंबई तक 1,386 किलोमीटर के मेगा एक्सप्रेसवे के 229 किलोमीटर वाले दिल्ली से जयपुर प्रखंड का उद्घाटन उद्घाटन करने पर पीएम मोदी ने कहा कि पिछले 9 वर्षों से केंद्र सरकार लगातार बुनियादी ढांचे में भारी निवेश कर रही है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर राजस्थान और देश के लिए प्रगति के दो मजबूत स्तंभ बनने जा रहे हैं।

69da15e420f8b2ec2daef886c65bbf0edeffe13f8c302695ea893546261b626c

पीएम मोदी ने कहा कि जब ऐसी आधुनिक सड़कें, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, मेट्रो बनते हैं तो देश की प्रगति होती है। मोदी ने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर पर होने वाला निवेश, दूसरे तरह के निवेश को भी आकर्षित करता है। उन्होंने कहा कि इस साल के बजट में हमने इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए 10 लाख करोड़ रुपए का प्रावधान किया है। यह राशि 2014 में प्रावधानित राशि का पांच गुना है और इस निवेश से राजस्थान को काफी फायदा होने वाला है।

PM Modi ने Delhi-Mumbai Expressway के पहले फेज का किया उद्घाटन

प्रधानमंत्री ने एक्सप्रेसवे के उद्घाटन के बाद दौसा में राष्ट्रीय सड़क परियोजना प्रदर्शनी का भी निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद रहे।

छह राज्यों को जोड़ेगा दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे 

बता दें कि दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे 1,386 किमी की लंबाई के साथ भारत का सबसे लंबा एक्सप्रेसवे होगा। यह दिल्ली और मुंबई के बीच यात्रा की दूरी को 12 प्रतिशत घटाकर 1,424 किमी से 1,242 किमी कर देगा, जबकि यात्रा के समय में वर्तमान 24 घंटे से 12 घंटे तक 50 प्रतिशत की कमी आएगी। एक्सप्रेसवे छह राज्यों दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात और महाराष्ट्र से होकर गुजरेगा और कोटा, इंदौर, जयपुर, भोपाल, वडोदरा और सूरत जैसे प्रमुख शहरों को जोड़ेगा।