Delhi-NCR Weather: राजधानी में बारिश का कहर- 17 ट्रेनें रद्द, 12 का बदला रूट
दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह से कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश जारी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार सुबह एक ट्वीट में कहा कि दिल्ली के अलग-अलग स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी।
देश की राजधानी दिल्ली सहित भारत के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. बारिश की वजह से कई जगह बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से लोगों के घरों में पानी घुस गया है. हाईवे और सड़कें नदियों में तब्दील हो गए हैं. आइए जानते हैं कि दिल्ली – एनसीआर की क्या स्थिति है.
गुरुग्राम पुलिस स्टेशन और उसके अगल बगल में स्थित इलाकों में पानी भर गया है. सड़कों पर लोगों के घुटने तक पानी भरा हुआ है. बेसमेंट में स्थित लोगों की दुकानों में पानी घुस गया है. ऐसे में लोगों को बाहर तक निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गुरुग्राम के सेक्टर – 51 में मूसलाधार बारिश की वजह से जलभराव हो गया है. आने – जाने वाले लोगों के लिए यह मुसीबत बन रहा है.