Delhi-NCR Weather: राजधानी में बारिश का कहर- 17 ट्रेनें रद्द, 12 का बदला रूट

707

Delhi-NCR Weather: राजधानी में बारिश का कहर- 17 ट्रेनें रद्द, 12 का बदला रूट

दिल्ली-एनसीआर में रविवार सुबह से कई हिस्सों में मध्यम से भारी बारिश जारी है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार सुबह एक ट्वीट में कहा कि दिल्ली के अलग-अलग स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता के साथ गरज के साथ बारिश होगी।

देश की राजधानी दिल्ली सहित भारत के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है. बारिश की वजह से कई जगह बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई है. लगातार हो रही मूसलाधार बारिश की वजह से लोगों के घरों में पानी घुस गया है. हाईवे और सड़कें नदियों में तब्दील हो गए हैं. आइए जानते हैं कि दिल्ली – एनसीआर की क्या स्थिति है.

गुरुग्राम पुलिस स्टेशन और उसके अगल बगल में स्थित इलाकों में पानी भर गया है. सड़कों पर लोगों के घुटने तक पानी भरा हुआ है. बेसमेंट में स्थित लोगों की दुकानों में पानी घुस गया है. ऐसे में लोगों को बाहर तक निकलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. गुरुग्राम के सेक्टर – 51 में मूसलाधार बारिश की वजह से जलभराव हो गया है. आने – जाने वाले लोगों के लिए यह मुसीबत बन रहा है.

दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में भारी बारिश की वजह से जलभराव हो गया है

kara ka thhakaka thakara nakalta chhata chhata bcaca 1688907437.jpeg?w=700&dpr=1

भारी बारिश के कारण उत्तर रेलवे ने रद्द की करीब 17 ट्रेनें

भारी बारिश के कारण उत्तर रेलवे ने करीब 17 ट्रेनें रद्द कर दी हैं और करीब 12 अन्य का मार्ग बदल दिया है। उत्तर रेलवे के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि जलभराव के कारण चार स्थानों पर यातायात निलंबित कर दिया गया है। इनमें नोगनवान (अंबाला)- न्यू मोरिंडा के बीच, नंगल बांध और आनंदपुर साहिब के बीच और कीरतपुर साहिब और भरतगढ़ के बीच के खंड शामिल हैं। लगातार भारी बारिश के कारण दिल्ली क्षेत्र से ट्रेनों को सुरक्षित रूप से चलाने के लिए कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
bhajapa nata maral manahara jasha ka ghara ka najara 1688906873.jpeg?w=700&dpr=1