Delta Variant in America : सेंट्रल मैसाचुसेट्स में भर्ती मरीजों की संख्या 20 गुना बढ़ी, ICU बिस्तर खाली नहीं!

1062

Delta Variant in America

वॉशिंगटन! अमेरिका के न्यू इंग्लैंड राज्य में टीकाकरण के बावजूद राज्य के अधिकतर हिस्सों में कोरोना संक्रमण बढ़ गया। कोरोना वायरस का Delta Variant इतना घातक है कि इलाके के सभी अस्पतालों के ICU (गहन चिकित्सा इकाई) मरीजों से भर गए। कर्मचारियों की कमी देखने को मिल रही है। सरकारी कर्मचारी टीकाकरण नहीं कराने वालों से टीका लगवाने के लिए अनुरोध कर रहे हैं, क्योंकि अब माना जा रहा है कि 90% टीकाकरण के बाद ही सामुदायिक प्रतिरोधक क्षमता विकसित होगी।

वर्मोंट राज्य में कोविड-19 के आंकड़ों पर निगरानी रखने वाले वित्तीय नियामक के आयुक्त माइकल पिसियाक ने कहा कि यह हम सभी को हताश करने वाली स्थिति है। हम चाहते हैं कि स्कूल में बच्चे सुरक्षित रहें। हम चाहते हैं कि अभिभावक अपने बच्चों की सेहत और शिक्षा को लेकर चिंतित न हों।

Delta Variant in America
Delta Variant in America

अमेरिका के पांच सबसे अधिक टीकाकरण लक्ष्य प्राप्त करने वाले राज्यों में न्यू इंग्लैंड, वर्मोंट, कनेक्टिकट, मेइन, रोड आइलैंड और मैसाचुसेट्स हैं। जबकि, न्यू हैम्पशायर का स्थान 10वां है। इसके बावजूद किसी न किसी कारण से सैकड़ों-हजारों लोगों ने टीका नहीं लगवाया। सेंट्रल मध्य मैसाचुसेट्स में सबसे बड़ी स्वास्थ्य प्रणाली यूमास मेमोरियल हेल्थ के प्रमुख ने बताया कि हाल में क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में जून के मुकाबले 20 गुना तक वृद्धि हुई।

Delta Variant in America
Delta Variant in America

महामारी के उबरने के बाद कनेक्टिकट की विधायिका ने गवर्नर को दी आपात शक्तियों की अवधि का विस्तार किया है, ताकि वह महामारी की नई लहर का आसानी से मुकाबला कर सकें। वर्मोंट में जहां पर उच्च टीकाकरण और मरीजों के अस्पताल में भर्ती होने की संख्या में कमी आ रही थी। लेकिन, सितंबर सबसे घातक महीना साबित हुआ। मेइन में 22 सितंबर को करीब 90 मरीज आईसीयू में भर्ती थे।

Also Read: Lakhimpur khiri प्रदर्शनकारी किसानों पर कार चढ़ाई, 4 की मौत,भीड़ ने ड्राइवर को पीटकर मार डाला

मेइन के 48 बिस्तर वाले यॉर्क अस्पताल में संक्रामक रोगों के विशेषज्ञ डॉ ग्रेटचेन वोल्पे ने कहा कि डेल्टा स्वरूप से संक्रमण के बढ़ते मामलों की वजह से मरीजों को इलाज मिलने में मुश्किल आ रही है। गत शुक्रवार को अमेरिका में महामारी से मौतों की संख्या 7 लाख को पार कर गई। अमेरिका का दक्षिणी हिस्सा डेल्टा स्वरूप के संक्रमण से मौतों का केंद्र बना हुआ हैं।