Demand for Ban on Song ‘Yentamma’ :सलमान की फिल्म के ‘येंतम्मा’ गाने पर बैन की मांग!

पूर्व क्रिकेटर शिवरामकृष्णन ने भी बेहूदा फिल्मांकन पर आपत्ति उठाई!

648

Demand for Ban on Song ‘Yentamma’ :सलमान की फिल्म के ‘येंतम्मा’ गाने पर बैन की मांग!

New Delhi : सलमान खान की ईद के मौके पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ विवादों में घिर गई। इस फिल्म के गाने ‘येंतम्मा’ को बैन किए जाने की मांग उठने लगी। इस गाने में राम चरण और वेंकटेश दग्गुबाती के साथ सलमान खान को ट्रेडिशनल लुक में दिखाया गया है। गाने में एक लाइन ‘नाचेंगे अपनी उठाकर के लुंगी’ है। इसी लाइन और दिखाए गए परिधान को लेकर विवाद हो गया।

पूर्व क्रिकेटर लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने कहा कि वेल्थी (लुंगी) साउथ का ट्रेडिशनल लिबास है। ‘येंतम्मा’ गाने में सलमान, राम चरण, पूजा हेगड़े और वेंकटेश दग्गुबाती ने जो पहना है, वह लुंगी नहीं, धोती है। उन्होंने धोती को लुंगी बताकर सलमान खान और पूरी कास्ट के लिए नाराजगी जाहिर की। ‘येंतम्मा’ गाने को हिंदी क्षेत्र और साउथ दोनों के दर्शकों ने पसंद किया है। लेकिन, अब इस पर विवाद खड़ा हो गया है।

लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने एक ट्वीट करके इस बात पर आपत्ति जताई। उन्होंने सोशल मीडिया पर गाने का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘यह बहुत ही बकवास और साउथ कल्चर को नीचा दिखाने जैसा है। यह लुंगी नहीं, धोती है। एक क्लासिकल आउटफिट है, जिसे इस गाने में बेहूदा तरीके से दिखाया गया है।’ इसी के साथ उन्होंने कुछ अन्य ट्वीट भी किए, जिसमें धोती और लुंगी के बीच का फर्क उन्होंने बताया है।

गाने को बैन करने की मांग उठाई
लक्ष्मण शिवरामकृष्णन ने इस ट्वीट के जवाब में एक अन्य ट्वीट करके ‘येंतम्मा’ पर बैन लगाने की बात भी कही। दरअसल, उनके ट्वीट पर एक यूजर ने रिप्लाई दिया जिसके जवाब में उन्होंने कहा, ‘आजकल लोग पैसों के लिए कुछ भी करने को तैयार हैं। वह यह जानने की कोशिश नहीं करेंगे कि लुंगी क्या है और धोती क्या है। अगर वह सेट है भी, तो भी उसे मंदिर की तरह दिखाया गया है। फिल्म से जुड़े लोगों को इस बात ख्याल होना चाहिए कि मंदिर में जूते नहीं पहने जाते। मेरी सेंसर बोर्ड से अपील है कि वह इस पर बैन लगाएं”

फिल्ममेकर ने भी भड़ास निकाली
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, एक फिल्ममेकर जिनका सलमान से कभी झगड़ा हो गया था। उन्होंने भी धोती को लुंगी बताए जाने पर आपत्ति जताई है। फिल्ममेकर ने कहा कि सलमान खान किसी की सुनते नहीं हैं। उन्हें जो करना होता है, वह वही करते हैं, और बाकी लोग उनकी हां में हां मिलाते हैं। उनकी गलती बताने वाला कोई नहीं है। सिर्फ उनकी जी हुजूरी करने वाले लोग हैं। सलमान खान 21 अप्रैल को ‘किसी का भाई किसी की जान’ लेकर हाजिर होने के लिए तैयार हैं। इसी फिल्म से शहनाज गिल डेब्यू करेंगी।