Demand for Change in Train Timings : दाहोद-उज्जैन मेमू ट्रेन समय परिवर्तन की मांग को लेकर अप-डाउनर्स संगठन मिला DRM अश्विनी कुमार से! 

516

Demand for Change in Train Timings : दाहोद-उज्जैन मेमू ट्रेन समय परिवर्तन की मांग को लेकर अप-डाउनर्स संगठन मिला DRM अश्विनी कुमार से! 

 

Ratlam : मेमू ट्रेन के समय परिवर्तन की मांग को लेकर कई बार संस्थाओं, संगठनों ने पत्र लिखकर रेल मंत्रालय पश्चिम रेलवे मुख्यालय को भी अवगत करवाने के बाद भी कोई जवाब नहीं मिलने पर अप-डाउनर्स संगठन बुधवार को डीआरएम से मिला!

 

रतलाम-नागदा अप-डाउनर्स संगठन संयोजक महेंद्र नागर ने बताया कि करीब 3 वर्षों से दाहोद-उज्जैन मेमू ट्रेन के समय परिवर्तन की मांग उठ रही थी। गाड़ी संख्या 69181, 69183 जो कि पहले दाहोद से शाम 4:30 बजे चलकर रतलाम 7 बजे आती थी। लेकिन कोरोना कॉल के बाद से इसका समय 5:30 बजे कर दिया गया। जिसका रतलाम पहुंचने का वर्तमान समय 8 बजे हैं लेकिन यह ट्रेन कभी भी समय पर नहीं आती जिसका कारण हैं इसी वक्त जम्मूतवी एक्सप्रेस भी आती हैं और कई साप्ताहिक और फास्ट मॉल गाड़ियां जिन्हें मेमू ट्रेन को रोककर निकाला जाता हैं। ट्रेन लेट होने से सबसे अधिक दिक्कत ग्रामीणों को आ रहीं हैं क्योंकि स्टेशन से गांव तक जाने के लिए वाहन नहीं मिलते जिससे पैदल ही जाना पड़ता है। जिसमें अप-डाउनर्स, मजदूर वर्ग, छात्र और सबसे अधिक परेशानी बीमार व्यक्तियों को आती हैं जो कि रतलाम और गुजरात के बड़ौदा-दाहोद तक उपचार कराने जाते हैं।

 

रेलवे को कई बार इस समस्या से अवगत कराया जा चुका हैं समस्या के समाधान नहीं होने के कारण नागदा से रतलाम तक के विभिन्न गांवों के लोगो में आक्रोश हैं। मेमू ट्रेन के समय परिवर्तन को लेकर अप-डाउनर्स संगठन ने DRM अश्विनी कुमार से बातचीत की जिसे उन्होंने गम्भीरता पूर्वक सुनकर नियमानुसार कार्यवाहीं करने का आश्वासन देकर संबंधित अधिकारियों को निराकरण के लिए आदेशित किया। संगठन के सदस्यों ने बताया कि ग्रामीणों ने मेमू ट्रेन के समय परिवर्तन और जम्मूतवी एक्सप्रेस के खाचरोद में स्टॉप देने के लिए विगत 1 माह पहले पत्र लिखा था कि 16 जुलाई तक समाधान नहीं होने की स्थिति में 17 जुलाई को रुनखेड़ा में धरना प्रदर्शन और रेल रोकों आंदोलन किया जाएगा। जिसका अप-डाउनर्स संगठन भी समर्थन करेगा। ज्ञापन देने वालों में भूपेंद्र सोनावा, कन्हैयालाल गोयल, योगेश परमार, वीरेंद्र चौहान, अनिल शर्मा, प्रहलाद खचरोटिया, बालाराम चंदोलिया, यश बैरागी, मोक्ष शर्मा, पंकज परमार कृष्णपाल चौहान मौजूद रहें!