इंदौर सहित पांच जिलों में बिजली की मांग बढ़ी

464
Electricity Rates Reliefसब्सिडी

इंदौर। पश्चिम मप्र के इंदौर समेत पांच जिलों में अगस्त के 25 दिनों में बिजली की मांग ज्यादा दर्ज हुई है। इंदौर शहर में मांग 400 मैगावाट के पार चल रही है, वहीं आपूर्ति 84 लाख यूनिट दैनिक है। इंदौर जिले की बिजली आपूर्ति दैनिक 1.30 करोड़ यूनिट दैनिक है। इसी तरह उज्जैन जिले की मांग पौने दो फीसदी, देवास की 2 फीसदी, रतलाम- धार की तीन फीसदी मांग ज्यादा है।

मप्रपक्षेविविकं इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने बताया कि बारिश होने के बाद भी अगस्त में औसत दैनिक बिजली वितरण करीब पौने छः करोड़ यूनिट है। श्री तोमर के अनुसार कंपनी के अधिकतम बिजली मांग अभी 3050 मैगावाट के करीब है।