Demanded 5 Cr From IAS Officer : घोटाले की जांच से नाम हटाने के लिए IAS अफसर से 5 करोड़ मांगे!

पुलिस ने रंगदारी का मामला दर्ज किया, IAS अधिकारी को सुरक्षा की चिंता!

757
Major Administrative Reshuffle

Gurugram : एक आईएएस अधिकारी से जबरन वसूली का मामला सामने आया है। आईएएस अधिकारी अनीता यादव की शिकायत के बाद गुरुग्राम पुलिस ने एक युवक पर जबरन वसूली के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया। पुलिस के अनुसार, ऋषि के रूप में पहचाने जाने वाला फोन करने वाला युवक ही आईएएस अधिकारी को जबरन पैसे देने के लिए धमका रहा था।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) एक मामले की जांच की जा रही है, जिसमें आईएएस अनीता यादव का नाम भी शामिल है। फोन करने वाले ने इस मामले से उनका नाम हटवाने के बदले आईएएस अधिकारी अनीता यादव से 5 करोड़ रुपए मांगे हैं। गुरुग्राम सेक्टर-50 थाना के एसएचओ राकेश कुमार ने बताया कि अब इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

WhatsApp Image 2023 03 07 at 7.17.31 PM

आईएएस अनीता यादव ने पुलिस में दर्ज कराई अपनी शिकायत में कहा कि उन्हें 3 मार्च को एक व्यक्ति का फोन आया, उसने खुद को ऋषि बताया और कहा कि उसे किसी राजनेता ने मुझसे संपर्क करने को कहा था। उस व्यक्ति ने 4 मार्च को फिर से मुझसे संपर्क किया और मुझे यह कहकर धमकी दी कि अगर मैंने भुगतान करने से इनकार कर दिया तो इसके नतीजे भुगतने होंगे।

आईएएस अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित

फोन आने के बाद आईएएस अनीता यादव काफी डर गई हैं। उन्होंने दर्ज कराई गई रिपोर्ट में कहा कि पिछले 2 दिनों में जिस तरह से घटनाएं सामने आई, उससे मैं सदमे में हूं। मैं अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर भी चिंतित हूं।’

अनीता यादव की घोटाले को लेकर जांच

आईएएस अनीता यादव की एक घोटाले के मामले में जांच जारी है। राज्य सरकार ने हाल ही में फरीदाबाद में एक कथित घोटाले के सिलसिले में अनीता यादव और एक अन्य आईएएस अधिकारी के साथ 7 अधिकारियों की जांच के लिए ACB को अनुमति दी थी। इसके बाद से ही इस मामले में जांच जारी है। अब इसी जांच के मामले में उन पर लगे आरोपों को हटाने और क्लीन चिट दिलाने के बदले उनसे कथित रूप से 5 करोड़ रुपए मांगे गए हैं।