Demonstration at PSC Office : आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी परीक्षा के नतीजों की मांग को लेकर प्रदर्शन!

2022 में आयोग ने पीएससी के जरिए पोस्ट निकाली, पर नतीजे अटके!

646

Demonstration at PSC Office : आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी परीक्षा के नतीजों की मांग को लेकर प्रदर्शन!

Indore : मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MP-PSC) कार्यालय पर युवक कांग्रेस कार्यकर्ताओं और विद्यार्थियों ने विरोध प्रदर्शन किया। आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी परीक्षा के परिणाम घोषित करने की मांग को लेकर आयुर्वेद चिकित्सा छात्र पिछले लंबे समय से मुख्यमंत्री से मांग कर रहे हैं। लेकिन, अभी तक इसका परिणाम घोषित नहीं किया गया।

नाराज आयुर्वेद के छात्रों और कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने लोक सेवा आयोग कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन किया इस दौरान भाजपा सरकार और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के खिलाफ जमकर नारेबाजी हुई। इस दौरान छात्रों की मांगों को लेकर एनएसयूआई भी उनके विरोध में शामिल हुई।

WhatsApp Image 2023 04 10 at 8.15.27 PM

प्रदर्शनकारी आयुर्वेद छात्रों का कहना है कि 2022 में आयोग द्वारा पीएससी के लिए पोस्ट निकाली गई थी, लेकिन उसका रिजल्ट आज तक जारी नहीं किया गया। इसलिए आज नाराज छात्रों ने पीएससी कार्यालय का घेराव किया। छात्रों का कहना है कि इसके पहले भी छात्रों ने रिजल्ट को लेकर प्रदर्शन किया गया था, तब भी उन्हें केवल आश्वासन दिया गया।

लेकिन, अभी तक रिजल्ट घोषित नहीं किया, जिससे नाराज छात्रों ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग कार्यालय का घेराव किया है। छात्रों का आरोप है कि फर्जी ट्वीट किया गया कि कई पोस्ट में भर्ती की गई है। लेकिन हमारा रिजल्ट ही नहीं आया और ऐसे में किस तरह से पोस्टों पर भर्ती की गई है।

जल्द ही रिजल्ट घोषित किया जाएगा

डिप्टी सेक्रेटरी एमपीसीए राखी सहाय ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि आज कुछ लोग ज्ञापन लेकर आए हैं। उनका कहना है कि आयुष विभाग की जो परीक्षा हुई थी, उसका रिजल्ट घोषित नहीं किया गया। उनको आश्वासन दिया है कि उनके एग्जाम हो चुकी है और जल्द ही उसका रिजल्ट घोषित किया जाएगा। इस परीक्षा को लेकर अधिकारी ने कहा कि जिनका एचआरएम का एक्सपीरियंस है, उनको बोनस मार्क्स मिले हैं और ये बोनस मार्क्स विभाग द्वारा तय किए जाएंगे। क्योंकि, उसके भी कुछ मापदंड होते हैं। आयुष विभाग जल्द ही आयुष विभाग के परीक्षा परिणाम घोषित करेगा।