Demonstration At PSC Office : रुके नतीजों के खिलाफ PSC दफ्तर घेरा

आरक्षण के लंबित विवाद का निर्णय नहीं होने से नतीजे घोषित नहीं

624

Indore : पीएससी (Madhya Pradesh Public Service Commission) के नतीजों की लेट लतीफी के विरोध में आज पीएससी कार्यालय का घेराव किया। नतीजों के इंतजार में अभ्यर्थियों का समय बर्बाद हो रहा है। सैकड़ों अभ्यर्थियों ने तिरंगा रैली निकालते हुए पीएससी मुख्यालय का घेराव किया।

PSC की परीक्षाओं के नतीजे साढ़े तीन साल से अटके हैं। OBC आरक्षण के लंबित विवाद का निर्णय नहीं आने के चलते पीएससी नतीजे घोषित नहीं कर रहा है।

इंदौर में शुक्रवार सुबह करीब 11.30 बजे भंवरकुआं भोलाराम उस्ताद मार्ग से पांच सौ से ज्यादा उम्मीदवार तिरंगा यात्रा निकालकर पीएससी मुख्यालय का घेराव करने के लिए निकल पड़े।

WhatsApp Image 2022 08 05 at 5.02.36 PM 1

खास बात यह रही कि विद्यार्थियों के घेराव के कारण शुक्रवार को शहर की सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवा रहे कोचिंग संस्थानों ने भी छुट्टी घोषित कर दी थी।

पीएससी और शासन दोनों ओबीसी आरक्षण को राजनीतिक लाभ के लिए अधर में अटकाए हैं। मुद्दे का निराकरण नहीं करके अभ्यर्थियों के भविष्य से खिलवाड़ किया जा रहा है।

आरक्षण की स्थिति अस्पष्ट

राज्य सेवा परीक्षा 2019 के साथ ही राज्य सेवा परीक्षा 2020 और 2021 के नतीजे भी पीएससी ने अब तक घोषित नहीं किए। 27% ओबीसी आरक्षण पर स्थिति स्पष्ट नहीं होने पर भी पीएससी ने परीक्षा तो करवा ली, लेकिन नतीजे घोषित नहीं किए। अभ्यर्थियों के अनुसार पीएससी की परीक्षाओं की तैयारी करने वाले और भाग लेने वाले ज्यादातर विद्यार्थी इंदौर से बाहर के हैं।

मध्यमवर्गीय परिवारों के ये अभ्यर्थियों की पढ़ाई का खर्च अब घर वालों ने भेजना भी बंद कर दिया। इधर, पीएससी भी नतीजे घोषित नहीं कर रहा। नतीजों के इंतजार में कई आयु सीमा से बाहर और मेडिकली अनफिट भी हो गए हैं। छात्राओं पर तो दोहरी मार पड़ रही है। परिवार वाले उनकी पढ़ाई छुड़वा कर परिवार वाले उनकी शादियां करवा रहे हैं।