Dengue & Malaria : शहर में डेंगू के 8 नए मरीज, मलेरिया के मरीजों की संख्या बढ़ी!

जनवरी से अभी तक डेंगू के 36 और मलेरिया के 5 मरीज मिल चुके!

460

Dengue & Malaria : शहर में डेंगू के 8 नए मरीज, मलेरिया के मरीजों की संख्या बढ़ी!

Indore : वर्षा के मौसम में जगह-जगह पानी जमा होने के कारण के मच्छर पनपने लगते हैं। मच्छरों के पनपने से डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या भी बढ़ती हुई नजर आ रही है। जिससे स्वास्थ्य विभाग की चिंता भी बढ़ गई है। जुलाई माह में ही अभी तक आठ डेंगू के नए मरीज मिले हैं।

स्वास्थ्य विभाग भी सतर्कता बढ़ाते हुए घर-घर जाकर सर्वे कर रहा है। सर्वे के दौरान जहां भी लार्वा मिलता है, उसे नष्ट कर देते हैं। इसी साल जनवरी से अभी तक डेंगू के 36 और मलेरिया के पांच मरीज मिल चुके हैं। हालाकि जिन मरीजों में डेंगू-मलेरिया की पुष्टि हुई है, व सभी अभी ठीक है। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक जनवरी से अभी तक 51 हजार घरों का सर्वे किया जा चुका है। जिसमें से 1040 घरों में लार्वा पाया गया गया। जिसे नष्ट कर दिया है।

WhatsApp Image 2023 07 20 at 17.55.06

लोगों से भी लगातार अपील की जा रही है कि अपने घर और घरों के आसपास कहीं भी पानी जमा ना होने दे। अधिकारियों ने बताया कि मच्छरों के कांटने से इन दिनों सबसे ज्यादा डेंगू और मलेरिया होने का खतरा बढ़ जाता है। यह किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता है। डेंगू का लार्वा साफ पानी और मलेरिया का लार्वा गंदे पानी में पनपता है। मलेरिया के लक्षण तेज बुखार आना, दो दिन में बुखार रिपीट होना आदि है। वहीं डेंगू में बुखार तेज के साथ जोड़ों में तेज दर्द होता है। यदि ऐसे कोई भी लक्षण पाए जाते हैं तो हमें इसकी जांच करवाना चाहिए। ताकि समय पर बीमारी का पता चल सके और उसका बेहतर इलाज भी मिल सके।

ऐसे करें बचाव

छत व घर के आसपास अनुपयोगी सामग्री में पानी जमा न होने दें। सप्ताह में एक बार टिन, डिब्बा, बाल्टी खाली करें और सुखाएं। सात दिन में एक बार कूलर का पानी खाली करें। पानी भरने के बर्तन टंकियां आदि को ढककर रखना सुनिश्चित करें। गड्ढों को मिट्टी से भर दें, ताकि वहां पानी का जमाव ना हो। मच्छरों से बचाव के लिए पूरी आस्तीन के कपड़े पहनें और सोते समय मच्छरदानी लगाएं।

घर-घर जाकर सर्वे

जिला मलेरिया अधिकारी दौलत पटेल ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग की टीम घर-घर जाकर सर्वे कर रही है। जांच में जहां भी लार्वा पाया जाता है। उसे तुरंत नष्ट किया जा रहा है। लोगों से भी अपील है कि अपने घर और घर के आसपास कहीं भी पानी जमा ना होने दें।