ग्वालियर में Dengue का प्रकोप!: 24 घंटे में 100 नए पॉजिटिव

946
ग्वालियर में डेंगू का विस्फोट!24 घंटे में रिकॉर्ड 100
ग्वालियर में डेंगू का विस्फोट!24 घंटे में रिकॉर्ड 100

ग्वालियर में Dengue का प्रकोप!: 24 घंटे में 100 नए पॉजिटिव

ग्वालियर , सोमवार रात को आई रिपोर्ट में Dengue के रिकॉर्ड केस सामने आए। स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शहर में कुल 214 सैंपल की जांच में 100 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। 69 मरीज के साथ ग्वालियर में डेंगू पॉजिटिव की संख्या 805 हो गई है। पिछले साल 2020 में सिर्फ 16 केस सामने आए

24 घंटे में अब तक के सबसे ज्यादा 100 नए डेंगू पॉजिटिव

ग्वालियर में 24 घंटे में अब तक के सबसे ज्यादा 100 नए डेंगू पॉजिटिव मिले हैं। इनमें ग्वालियर से ही 69 मरीज हैं, बाकी के 31 मरीज दूसरे जनपदों से हैं, जिनका इलाज ग्वालियर में चल रहा है। 38 मरीजों की उम्र 18 साल से कम है। पिछले 24 घंटे में ही 81 घरों में रखे 102 कंटेनर में लार्वा मिला है। नगर निगम के स्वास्थ्य अमले ने कंटेर्स को खाली कराकर जुर्माना वसूल जमा कराया है।

Also Read:Tension in Dhar: धार में जबरन जुलूस निकालने पर तनाव, हल्का लाठीचार्ज कर स्थिति को संभाला

ग्वालियर में डेंगू का विस्फोट24 घंटे में रिकॉर्ड 100 1

81 घर में मिला लार्वा, लगाया जुर्माना
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सोमवार को 1062 घरों में 6269 कंटेनर का सर्वे किया। विशेषकर उन इलाकों में सर्वे किया गया है, जहांDengue के केस ज्यादा मिल रहे हैं। इनमें 81 घरों में रखे 102 कंटेनर में लार्वा मिला है। इसमें से 75 कंटेनर खाली कराए गए हैं। शेष में लार्वा नाशक दवा का छिड़काव किया है। इन पर जुर्माना भी किया गया है। इसके साथ ही वार्ड 60 स्थित साक्षी अपार्टमेंट और वार्ड 29 के एक घर में फिर से लार्वा मिला है। साथ ही सिरोल स्थित साक्षी पर्ल अपार्टमेंट में टीम पहुंची तो वहां गंदगी और लार्वा मिला है। इस पर 1 हजार रुपए का जुर्माना लगाया गया है।