DEO Offer to Teacher : ‘स्मार्ट हो, अच्छी भी लगती हो और बात को भी समझती हो!’

ट्रांसफर होने पर लेडी टीचर को DEO का ऑफर, विभाग ने सस्पेंड किया! 

1391

DEO Offer to Teacher : ‘स्मार्ट हो, अच्छी भी लगती हो और बात को भी समझती हो!’

Shivpuri : जिले में पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव का एक शिक्षिका से बातचीत का ऑडियो वायरल हो रहा है। इसमें वह शिक्षिका से ट्रांसफर संबंधी बातचीत में रंगीली बातें कर रहा है। DEO बातचीत में कहते हैं ‘मेरी प्यारी …, मैं तेरे लिए उपदकर फोन कराता, तू मुझे बहुत अच्छी लगती है। इस दौरान लेडी टीचर उनसे अपने ट्रांसफर को लेकर बात करती है। वहीं, DEO लगातार उससे इधर-उधर की बातें कर रहे हैं।

सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। मामला सामने आने के बाद जिला शिक्षा अधिकारी को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस डीईओ पर मामला दर्ज कर सकती है। आदेश के मुताबिक, निलंबन अवधि में संजय श्रीवास्तव को संभागीय लोक शिक्षण ग्वालियर में पदस्थ किया गया है।

वायरल ऑडियो में DEO कह रहे हैं कि तुम्हे फ्रेंड बनाया है, इकलौती आपसे बात करता हूं। कई तरह की लेडीज हैं, मुझे तुम पसंद आई, इससे बात कर सकते हैं। स्मार्ट हो, अच्छी भी लगती हो और बात को भी समझती हो। चाय, कॉफी और कोल्ड ड्रिंक का ऑफर करने के बाद पूछा कि कौन सी दाल पसंद है। शिक्षिका ने पांचों में कोई भी दाल कहा तो डीईओ ने कहा कि पांचों को मिलाकर बना देता हूं।

IMG 20221024 WA0111

इस ऑडियो में शिक्षिका से प्यार भरी बातें करते हुए डीईओ चाय लेकर खाना तक का ऑफर दे रहे हैं। इसके साथ ही पीतांबरा माई के वीआईपी दर्शन कराने तक का न्यौता दिया जा रहा है। शिक्षिका से कहा कि मेरी प्यारी …, मैं तेरे लिए उपतकर फोन कराता, तू मुझे बहुत अच्छी लगती है। उन्होंने आगे कहा कि मैं दिल से सहेली बनाता हूं, वैसे बनाता ही नहीं हूं। कलेक्टर से लेकर मंत्री की बातें और चपरासी तक के ट्रांसफर के बारे में कहा।

मुझे बदनाम कर रहे

शिवपुरी के शिक्षा विभाग के पदस्थ जिला शिक्षा अधिकारी संजय श्रीवास्तव तो मूलत: शिवपुरी के ही रहने वाले हैं और कुछ समय बाद ही रिटायर होने वाले हैं। DEO ने इस ऑडियो के वायरल होने के बाद अपनी सफाई में कहा है कि सोशल मीडिया पर जो ऑडियो वायरल हो रहा है, उसमें किसी ने मेरी मिमिक्री की है। कोई मुझे बदनाम करने की साजिश की जा रही है। ऑडियो से संबंधित मेरी किसी भी शिक्षिका से कोई बातचीत नहीं हुई है।