3 वरिष्ठ IPS अफसरों के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश
भोपाल: मप्र के इतिहास में पहली बार राज्य शासन द्वारा प्रदेश के 3 वरिष्ठ IPS अधिकारियों वी मधु कुमार, संजय माने और सुशोभन बैनर्जी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश दिए गये हैं। इनमें दो IPS अधिकारी मधु कुमार और संजय माने रिटायर हो गये हैं। संजय माने और सुशोभन बनर्जी 1989 बैच के और वी मधु कुमार 1991 बैच के IPS अधिकारी हैं।
विभागीय जांच रिटायर जस्टिस वीरेन्द्र सिंह करेंगे। इस मामले में राज्य शासन गृह विभाग द्वारा आदेश के अनुसार IAS अधिकारी अजय गुप्ता अपर सचिव मध्य प्रदेश शासन को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है।