उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई विभागीय समीक्षा बैठक

724

भोपाल. उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार को विभागीय समीक्षा बैठक में प्रत्येक संभाग में बनने वाले उत्कृष्ठ महाविद्यालयों, जिले स्तर पर आदर्श महाविद्यालयों तथा तहसील स्तर पर बहुसंकाय महाविद्यालयों को बनाने के लिए की गई कार्यवाही की जानकारी ली।

अपर मुख्य सचिव उच्च शिक्षा श्री शैलेन्द्र सिंह ने सभी नवीन आदर्श कॉलेजों के भवन निर्माण कार्य पूर्ण होने तक स्थानीय शासकीय महाविद्यालयों में दूसरी पारी में नवीन सत्र में शिक्षण कार्य की व्यवस्था के लिए की गई कार्यवाही तथा स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप पाठ्यक्रमों के संचालन की जानकारी दी।

आयुक्त, उच्च शिक्षा श्री दीपक सिंह ने विश्व बैंक परियोजना में किए गए कार्यों, प्रगतिरत और भविष्य की प्रस्तावित कार्य-योजना, राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्नातक स्तर पर प्रारंभ किए गए पाठ्यक्रमों के लिए की गई शिक्षण व्यवस्था की जानकारी दी। साथ ही कठिनाईयों के निराकरण, 2021-22 स्नातक प्रथम वर्ष की परीक्षाओं की प्रगति तथा नवीन सत्र 2022-23 में विद्यार्थियों के रजिस्ट्रेशन और प्रवेश की जानकारी दी।