उप मुख्यमंत्री बुधवार को मंदसौर पासपोर्ट सेवा केन्द्र का करेंगे शुभारंभ

2577

उप मुख्यमंत्री बुधवार को मंदसौर पासपोर्ट सेवा केन्द्र का करेंगे शुभारंभ

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर / संभागीय पोस्ट ऑफिस अधीक्षक जगदीश प्रसाद शर्मा मंदसौर द्वारा बताया गया कि विदेश मंत्रालय एवं डाक विभाग के संयुक्त तत्वाधान में मंदसौर शहर में डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र 21 फरवरी को विधिवत आरम्भ किया जारहा है ।

आपने बताया कि क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय भोपाल के अंतर्गत मध्य प्रदेश में संचालित होने वाला होने वाला यह 20 वा डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र है।

आरम्भ में मंदसौर नीमच जिले के 40 पासपोर्ट स्लॉट मंदसौर सेवा केन्द्र में बनाये जासकेंगे , आवश्यकता होने पर यह संख्या बढ़ाई जाएगी ।

पोस्टल डिपार्टमेंट के तीन अधिकारी कर्मचारी यहां उपलब्ध रहेंगे ।
आपने बताया कि अब मंदसौर नीमच जिले के नागरिकों को पासपोर्ट बनवाने और वांछित सुधार के लिए अन्यत्र नहीं जाना होगा , सब सुविधा यहां मिल सकेगी ।

जिसका शुभारंभ मध्य प्रदेश शासन के उप मुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री तथा जिले के मल्हारगढ़ क्षेत्र विधायक श्री जगदीश देवड़ा द्वारा यश नगर क्षेत्र में सुशासन भवन नवीन कलेक्टर कार्यालय के कक्ष क्रमांक 101 में बुधवार 21 जनवरी को प्रातः 10:30 बजे करेंगे। क्षेत्रीय सांसद सुधीर गुप्ता एवं क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी मध्यप्रदेश शीतांशु चौरसिया , पोस्ट मास्टर जनरल इंदौर परिक्षत्रे श्रीमती प्रीति अग्रवाल , जिला कलेक्टर दिलीप कुमार यादव , उप पासपोर्ट अधिकारी संजयसिंह चौहान एवं वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी , जनप्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे ।

मिली जानकारी के मुताबिक विगत दो सालों से मंदसौर जिला मुख्यालय पर पासपोर्ट सेवा केन्द्र शुरू किये जाने की कवायद चल रही थी , स्थान के चयन को लेकर भी निरीक्षण किये गए , सिटी पोस्ट ऑफिस परिसर में स्वयं सांसद सुधीर गुप्ता ने पहुंचकर जायज़ा लिया था । अन्ततः जनप्रतिनिधियों , प्रशासन और पोस्टल विभागों की सहमति से
इसे कलेक्टर कार्यालय परिसर स्थित कक्ष में शुरू किया जाना तय हुआ है ।