Deputy Collector in KBC : MP की डिप्टी कलेक्टर से अमिताभ ने कहा ‘ आप सरकार है!’

प्रोमो में बिग बी अफसर के आगे अभिवादन करते नजर आए

1341

Mumbai : सिंगरौली जिले की महिला डिप्टी कलेक्टर संपदा सर्राफ 11 अगस्त को महानायक अमिताभ बच्चन के साथ KBC की हॉट सीट पर नजर आएंगी। उन्होंने KBC में बिग बी के सवालों के जवाब दिए। चैनल की ओर से दिखाए गए इसके प्रोमो में बिग बी महिला अफसर के आगे का हाथ जोड़कर अभिवादन करते हुए नजर आए। वह अपनी सीट से खड़े होकर हाथ जोड़कर सिर झुकाते हुए कहते हैं ‘आप तो सरकार हैं।’ हंसती हुई डिप्टी कलेक्टर कहती हैं ‘नहीं आप सरकार हैं।’ केबीसी का ये पूरा एपीसोड शूट हो गया है, जिसका प्रसारण 11 अगस्त को होगा।
सिंगरौली जिले की डिप्टी कलेक्टर संपदा सर्राफ 11 अगस्त को टीवी शो कौन बनेगा करोड़पति में नजर आएंगी। वे महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर उनके प्रश्नों का जवाब देंगी। कार्यक्रम की शूटिंग पिछले सप्ताह पूरी कर ली गई है।

WhatsApp Image 2022 08 06 at 10.07.56 AM

अमिताभ ने बढ़ाया हौसला
सिंगरौली जिले में पदस्थ संपदा सर्राफ ने बताया कि केबीसी के सेट पर महानायक से मिलने का जो अवसर मिला है उससे वह काफी अभिभूत है उन्होंने बताया की अमिताभ बच्चन बहुत ही सहज है उन्होंने केबीसी खेल में उनका उत्साह बढ़ाया। डिप्टी कलेक्टर ने बताया कि यह कार्यक्रम उनके जीवन अलग अनुभव है। उसे वह कभी भुला नहीं सकेंगी। सुपर स्टार अमिताभ बच्चन से मिलने और उनसे बातचीत करने का मौका मिला।
केबीसी कार्यक्रम में उन्हें देश देखेगा। इसको लेकर भी वह काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि हॉट सीट तक पहुंचना वाकई बहुत कठिन सफर है। फास्टर फिंगर फर्स्ट में पहुंचने वाले सभी प्रतिभागी टैलेंटेड होते हैं उनके सामने खुद के टैलेंट को दिखाते हुए आगे बढ़ना और हॉट सीट पर पहुंचना सहज नहीं होता है।

जीती राशि का खुलासा नहीं
डिप्टी कलेक्टर संपदा सर्राफ का केबीसी के लिए चयन के बाद पहले भोपाल में ऑडिशन हुआ उसके बाद में उन्हें कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुंबई बुलाया गया। अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठकर सवालों व जवाबों पर आधारित कार्यक्रम की शूटिंग पूरी हो गई है। अब 11 अगस्त को इसका टीवी पर प्रसारण होगा। हालांकि शर्तों के मुताबिक जीती गई राशि अभी गोपनीय रखी गई है।क्योंकि शो के कुछ नियम और शर्तें है जिसके चलते प्रसारण से पहले शो के हॉट सीट पर बैठने वाला प्रतिभागी शो के प्रसारण से पहले जीते हुए रकम के बारे में शेयर नहीं कर सकता है।