Deputy Mayor Manjeet Gehlawat गिरफ्तार, ESIC इंस्पेक्टर का अपहरण कर पिटाई करने का आरोप

508

Deputy Mayor Manjeet Gehlawat गिरफ्तार, ESIC इंस्पेक्टर का अपहरण कर पिटाई करने का आरोप

रियाणा में सोनीपत के कांग्रेस से डिप्टी मेयर मंजीत गहलावत (Deputy Mayor Manjeet Gehlawat) को अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया गया है. मंजीत पर एक ESIC इंस्पेक्टर के अपहरण और उससे मारपीट का आरोप है.

मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली में ईएसआईसी विभाग में तैनात इंस्पेक्टर हरीश का मंजीत ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर अपहरण कर लिया था. उसके बाद इंस्पेक्टर की बेरहमी से पिटाई की थी. इस मामले में डिप्टी मेयर और उसके साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था.

सोनीपत के जवाहरलाल इलाके का रहने वाला हरीश दिल्ली में ईएसआईसी विभाग में बतौर इंस्पेक्टर के पद पर तैनात है. उसके परिजन ने 26 फरवरी को सोनीपत सिटी थाना पुलिस में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. मिली जानकारी के अनुसार मंजीत और हरीश दोनों दोस्त थे और दोनों का 50 लाख रुपये का लेनदेन भी था.

घर से फोन कर हरीश को ले गया साथ
26 फरवरी को डिप्टी मेयर मंजीत गहलावत और उसके तीन साथियों ने हरीश को घर से बाहर फोन करके बुलाया. फिर मंजीत उसे अपने घर ले गया. उसके बाद मंजीत और उसके तीन साथियों ने हरीश की 2 दिन तक बेरहमी से पिटाई की. जब कल हरीश को उन्होंने वहां से घर जाने को कहा तो वह सीधा आपने घर आया और उसने आपने परिवार को आपने साथ हुई आपबीती बताई.

अन्य आरोपियों को खोज रही पुलिस
इसके बाद इस मामले की शिकायत परिजनों ने सिटी थाना में की. तब पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर मंजीत गहलावत को गिरफ्तार कर लिया और कोर्ट में पेशकर एक दिन की रिमांड पर लिया है. सोनीपत सिटी थाना पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच में जुटी हुई है और डिप्टी मेयर मंजीत गहलावत के अन्य साथियों की तलाश में छापेमारी भी की जा रही है.