वृहद रूप में होगा सलकनपुर मंदिर का विकास

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सलकनपुर में 44 करोड़ रूपये के विकास कार्य का भूमि-पूजन किया

709

भोपाल : मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि आगामी पंचायत एवं नगरीय निकाय चुनाव में समरस पंचायतें एवं समरस वार्ड बनायें। आपसी झगड़े, वैमनस्य भूलकर सद्भाव एवं समरसता के वातावरण में निर्वाचन निर्विरोध हों, ऐसे प्रयास करें। जहाँ निर्विरोध निर्वाचन होंगे, उन पंचायतों एवं वार्डों को आदर्श बनाया जायेगा एवं वहाँ शासन की सभी योजनाओं को आदर्श रूप से लागू किया जायेगा। ऐसी पंचायतों में मैं स्वयं जाऊँगा। सभी मिलकर प्रदेश का ऐसा विकास करें कि लोग देखते रह जायें। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि ऐसी पंचायतें एवं नगरीय निकाय बनाये जाने के प्रयास भी किये जायें, जहाँ सभी प्रतिनिधि महिलाएँ हों।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि सलकनपुर मंदिर का विकास वृहद रूप में किया जायेगा। प्रदेश का विकास तो माँ कर रही है, हम तो सब निमित्त हैं। उन्होंने माँ विजयासन देवी से प्रार्थना की कि वे सभी को निरोग एवं सुखी रखें तथा सबका मंगल एवं कल्याण हो।


Read More… Vallabh Bhawan Corridors To Central Vista: CM सर ले रहे है कलेक्टरों की क्लास, कुछ ज्यादा ही सक्रिय है उनका तंत्र 


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने आज सलकनपुर में 43 करोड़ 69 लाख रूपये के विकास कार्यों का भूमि-पूजन किया। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना और आवास प्लस के 3852 नवीन हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र वितरित किये।

WhatsApp Image 2022 05 23 at 11.00.02 PM

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोई भी गरीब बिना पक्के मकान के नहीं रहेगा। इस क्षेत्र के अभी लगभग 12 हजार हितग्राहियों को आवास स्वीकृत किये जायेंगे। हितग्राही किसी के झांसे में न आयें। उन्होंने कलेक्टर को निर्देश दिये कि आवास गुणवत्तापूर्ण एवं बेहतर बनें। भवन निर्माण सामग्री एक ही स्थान से खरीदी जाये, जिससे लागत में कमी आये।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बच्चे पुष्ट हों, शिक्षित हों एवं संस्कारी हों। इसके लिये आँगनवाड़ियों का बेहतर संचालन आवश्यक है। इस कार्य में सरकार कोई कसर नहीं छोड़ेगी, परंतु समाज की भी यह जिम्मेवारी है। मैं स्वयं कल भोपाल की सड़कों पर ठेला लेकर निकलूँगा एवं आँगनवाड़ी के बच्चों के लिये खिलौने, कपड़े, टी.व्ही. और अन्य सामग्री जन-सहयोग से एकत्र करूंगा।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि महिला स्व-सहायता समूहों के रूप में प्रदेश में नई ताकत का उदय हो रहा है। हमारे प्रयास हैं कि महिलाएँ विभिन्न आर्थिक गतिविधियाँ सफलतापूर्वक कर पायें और उन्हें कम से कम 10-10 हजार रूपये की मासिक आमदनी हो। सरकार उनके उत्पादों की मार्केटिंग एवं ब्रांडिंग भी कर रही है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि बच्चों को अच्छी से अच्छी शिक्षा दी जाये। बेटा-बेटी की पढ़ाई का पूरा इंतजाम सरकार करेगी।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि किसानों को अपनी कुछ भूमि पर प्राकृतिक खेती करना चाहिये। यह अमृत समान होती है। वे अपने खेत पर इसके लिये गाय रखें एवं जीवामृत का उपयोग खेती में करें। सरकार इस उद्देश्य से एक गाय रखने पर किसान को 900 रूपये प्रतिमाह देगी।


Read More… Seoni Pench Reserve Tiger VIDEO: हिरण के शिकार की कोशिश में नाकाम रहा बाघ 


मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कन्याओं के पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने हर-हर नर्मदे के जय-घोष के साथ सभी को हाथ उठाकर प्रदेश के विकास का संकल्प दिलवाया। संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री सुश्री उषा ठाकुर, स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी और सांसद श्री रमाकांत भार्गव उपस्थित थे।

समाज के लिये जियें, अच्छे कार्य करें, मुख्यमंत्री श्री चौहान ने बेटे कार्तिकेय को दिया संदेश
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह के साथ अपने बेटे कार्तिकेय, जो कि अभी अमेरिका में हैं, के जन्म-दिन का केक काटा। उन्होंने अपने बेटे को दिये वर्चुअल संदेश में कहा कि अच्छे कार्य करें एवं अपना जीवन समाज और दूसरों के लिये समर्पित करें।

माँ विजयासन देवी के किये दर्शन
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने पत्नी श्रीमती साधना सिंह सहित देवी धाम सलकनपुर में माँ विजयासन देवी की पूजा-अर्चना की। उन्होंने देश एवं प्रदेश की सुख-समृद्धि, शांति एवं विकास की प्रार्थना की।

कोरकू समाज की धर्मशाला का शिलान्यास किया
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने सलकनपुर में कोरकू समाज की धर्मशाला भवन का भूमि-पूजन किया और धर्मशाला के लिये 5 लाख रूपये का चेक प्रदान किया। उन्होंने कहा कि कोरकू समाज के लोग मेहनती और ईमानदार हैं, उनकी समाज में अलग पहचान है। सरकार कोरकू समाज के विकास एवं कल्याण के लिये हर-संभव कार्य करेगी। समाज के बच्चों की शिक्षा, रोजगार एवं तरक्की के लिये हर अवसर उपलब्ध कराया जायेगा।