Devendra Fadnavis Arrest : महाराष्ट्र के Ex-CM देवेंद्र फडणवीस गिरफ्तार 

जानिए आखिर क्या है मामला, क्यों उन्हें पुलिस ने किया गिरफ्तार  

1645

Devendra Fadnavis Arrest : महाराष्ट्र के Ex-CM देवेंद्र फडणवीस गिरफ्तार 

Mumbai : पुलिस ने BJP नेता और पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) और पार्टी के कुछ नेताओं को गिरफ्तार किया है। ये नेता महाराष्ट्र के मंत्री और NCP नेता नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर विरोध मार्च निकाल रहे थे। BJP काफी समय से नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर अड़ी है। दाऊद इब्राहिम मनी लांड्रिंग मामले में ED (Enforcement Directorate) ने नवाब मलिक को हिरासत में लिया था। कोर्ट ने मलिक को ED की हिरासत में भेजा था।

नवाब मलिक के इस्तीफे की मांग को लेकर भाजपा महाराष्ट्र की उद्धव सरकार पर लगातार दबाव बना रही है। वहीं, NCP कह चुकी है कि वह मलिक का इस्तीफा किसी भी कीमत पर नहीं लेगी।

Devendra Fadnavis Arrest : महाराष्ट्र के Ex-CM देवेंद्र फडणवीस गिरफ्तार 

पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस (Devendra Fadnavis) ने किसानों के मुद्दे पर महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार को घेरते हुए उनके बिजली के कनेक्शन काटे जाने की निंदा की थी। कहा था कि इस कारण किसानों को आत्महत्या जैसा कदम उठाना पड़ रहा है। कुछ दिन पहले एक किसान सूरज जाधव ने Facebook Live पर आत्महत्या कर ली थी।

सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। किसानों को प्रताड़ित किया जा रहा है। ठाकरे सरकार किसान विरोधी सरकार है। इससे पहले फड़णवीस ने विधानसभा में एक पेन ड्राइव दिखाते हुए कहा कि राज्य सरकार के वकील के कार्यालय में विरोधी दल के प्रमुख नेताओं को फंसाने की साजिश रची जा रही है। देवेंद्र फड़णवीस (Devendra Fadnavis) ने यह पेन ड्राइन विधानसभा अध्यक्ष को सौंपते हुए बताया कि इसमें करीब सवा घंटे का वीडियो है, जिसमें विरोधी दल के नेताओं के विरुद्ध रची जा रही साजिशों का पता चलता है।

Also Read: कठोर पत्थरों से संवेदना के कोमल भावों की: प्रस्तर चित्रकार श्रीमती अनीता दुबे 

फड़णवीस ने कहा कि बिजली कनेक्शन कटने से सूरज जाधव को लगा कि अब उसकी फसल पूरी तरह नष्ट हो जाएगी। उसने सरकार को दोषी ठहराते हुए आत्महत्या की। इस सरकार ने सूरज जाधव को आत्महत्या के लिए मजबूर किया। राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने आश्वासन दिया था कि आपके पास जो कुछ हो, उतना बिल भरो। हम मई तक आपको राहत देंगे। इसके बावजूद कनेक्शन कटने बंद नहीं हुए।