उज्जैन में श्रावण मास के पहले दिन महाकालेश्वर मंदिर में भक्तों की उमड़ी भीड़
उज्जैन से मुकेश भीष्म की रिपोर्ट
उज्जैन: उज्जैन में स्थित प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग श्री महाकालेश्वर मंदिर में श्रावण मास के पहले दिन श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। इस वर्ष अधिक मास होने से दो श्रावण मास है।
श्रावण मास के पहले दिन भगवान महाकाल मंदिर के पट एक घंटा पूर्व तीन बजे मंदिर के खोले गए, जिसके बाद पुजारी, पुरोहितों ने जलाभिषेक किया।इसके बाद भगवान महाकाल का श्रृंगार कर भस्म आरती की गई। श्रद्धालुओं ने चलायमान भस्मारती व्यवस्था के तहत दर्शन किए। भस्मारती के पूर्व भगवान महाकाल का जल से स्नान कराने के बाद भांग, अबीर, चन्दन से श्रृंगार कर मस्तक पर तिलक, आभूषण और नवीन वस्त्र अर्पित किए गए। महानिर्वाणी अखाड़ा महंत द्वारा भस्म अर्पित की गई।मान्यता है श्रावण मास में भगवान शिव की विशेष रूप से पूजा अर्चना की जाती है।
प्रशासक संदीप सोनी के अनुसार शीघ्र दर्शन 250 रुपए की टिकट काउंटर से लेकर या इसे मंदिर की वेबसाइट से ऑनलाइन प्राप्त किया जा सकता है। कावड़ यात्रियों का प्रवेश केवल मंगलवार से शुक्र वार तक रहेगा। वे जलाभिषेक कर सकेंगे। दर्शनार्थी गणेश मंडपम व कार्तिकेय मंडपम में बेरिकेड्स के पीछे से दर्शन कर सकेंगे।
अधिक मास श्रावण में होने से उज्जैन के अन्य शिव मंदिरों में भी श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहेगी।