Dewas Police Action: करोड़ों रूपयों की अंतराज्यीय धोखाधड़ी करने वाले बंटी-बबली गिरफ्तार,7 वर्षों से फरार 9 थानों के वांटेड थे

279

Dewas Police Action: करोड़ों रूपयों की अंतराज्यीय धोखाधड़ी करने वाले बंटी-बबली गिरफ्तार, 7 वर्षों से फरार 9 थानों के वांटेड थे

मोहन वर्मा की रिपोर्ट

देवास: Dewas Police Action: करोड़ों रूपयों की अंतराज्यीय धोखाधड़ी करने वाले 7 वर्षों से फरार 9 थानों के वांटेड बंटी-बबली आरोपी को गिरफ्तार करने में देवास पुलिस को सफलता मिली है।

देवास पुलिस अधीक्षक श्री पुनीत गहलोत द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन हवालात के तहत फरार स्थाई वारंटियों की शीघ्र गिरफ्तारी कर वारण्ट तामिली के लिए निर्देशित किया गया था। पुलिस अधीक्षक देवास के निर्देशन में थाना कोतवाली एवं जिला स्तरीय सायबर टीम गठित कर 07 वर्षों से फरार स्थाई वारण्टी सचिन पिता शंकर सिंह सिसोदिया निवासी 313 बाहेती कॉलोनी बड़वाह, रीमा सिसोदिया पति सचिन सिसोदिया निवासी सदर की तलाश के लिए वड़ोदरा गुजरात भेजा गया था।

पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत व प्रयास से 07 वर्षों से फरार अलग-अलग जिलों के 09 थानों के वांटेड आरोपी सचिन एवं उसकी पत्नी रीमा सिसोदिया जो नाम बदलकर तथा अपनी पहचान छिपाकर रहने के संबध में जानकारी एकत्रित कर उनके वर्तमान निवास स्थान वड़ोदरा, गुजरात से गिरफ्तार किया जाकर थाना लाया गया जिनसे पृथक-पृथक अपराध के    सम्बन्ध में पूछताछ करने पर उनके द्वारा करीबन 8.5 करोड रूपये उक्त आरोपीगण तथा उनके साथीगणों द्वारा धोखाधड़ी करना बताई गई। शेष पूछताछ जारी है।

उक्त आरोपीगणों के सम्बन्ध में अन्य थानों से संपर्क कर विस्तृत जानकारी प्राप्त की जा रही है।

आरोपियों द्वारा इंदौर की कंपनी जो की मेगा मांइङ ट्रेकिंग कंसलटंसी साफ्टेक प्रा.लि.के नाम से थी उसकी लुकचुप एप्लिकेशन जो की सोशल मिडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम जैसा होकर उसे ऑपरेट करने व उसका प्रमोशन करने हेतु फेंचायसी देकर अलग-अलग जिला एवं राज्यों में काम करने हेतु प्रलोभन देकर लगभग 8.5 करोड़ रूपये की धोखाधड़ी  की।

गिरफ्तार स्थाई वारण्टी का नामः-
1. सचिन पिता शंकर सिंह सिसोदिया निवासी 313 बाहेती कॉलोनी बड़वाह जिला खरगोन
2. रीमा सिसोदिया पति सचिन सिसोदिया निवासी 313 बाहेती कॉलोनी बड़वाह

सूची आपराधिक रिकार्ड देवास
क्रं थाना अपराध क्रमांक धारा धोखाधड़ी की राशि
1.कोतवाली 774/201420, 406, 34 भादवि
98 लाख रूपये
2.बरोठा देवास. 473/2019 420, 406, 120बी, 3,
भादवि, निक्षेपकों के हितों का संरक्षण अधि
1 करोड़ 50 लाख/रू
3 पीथमपुर 283/2020 धारा 420, 34 25 लाख रू
4.धरमपुरी 431/2021420, 409, 120बी 15 लाख रू
5.शाजापुर 526/2020, 420, 120बी, 34 1करोड़ रू
6औद्योगिक क्षेत्र, रतलाम 349/2023, 420, 34 5 लाख 90 हजार 7 तेजाजीनगर, इन्दौर 390/2019420, 34
80 लाख रूपये
8.नीलगंगा उज्जैन 59/2022 420, 34
17 लाख रूपये
9.पुणे महाराष्ट्र 734/2023420, 406
04 करोड़ 39 लाख 94 हजार

सराहनीय कार्य – नगर पुलिस अधीक्षक- श्री दीशेष अग्रवाल, निरीक्षक श्याम चन्द शर्मा, उनि राकेश नरवरिया, म.आर .140 नेहा ठाकुर, सायबर सेल से आर. 510 योगेश कदम, आर. 160 युवराज का सराहनीय योगदान रहा।